फोटोशॉप को टक्कर देगा Google का ये नया फीचर, बस प्रॉम्प्ट देते ही इमेज कर देगा एडिट

Google Nano Banana: क्या आपकों अपने फोन में फोटो एडिट करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल Google ने हाल ही में Gemini ऐप के अंदर Nano Banana नाम का नया एडिटिंग टूल रोल आउट किया है।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
फोटोशॉप को टक्कर देगा Google का ये नया फीचर, बस प्रॉम्प्ट देते ही इमेज कर देगा एडिट

Google Nano Banana: क्या आपकों अपने फोन में फोटो एडिट करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल Google ने हाल ही में Gemini ऐप के अंदर Nano Banana नाम का नया एडिटिंग टूल रोल आउट किया है। यह एक प्रकार का AI फोटो एडिटर है, जो आपके प्रॉम्प्ट के अनुसार इमेज को एडिट करता है। जैसे, आपको बैकग्राउंड ब्लर करना है, किसी को फोटो से हटाना है या ब्लैक-एंड-व्हाइट पिक्चर में कलर डालना है? तो बस प्रॉम्प्ट टाइप कीजिए और Nano Banana काम कर देगा। कई लोग इसे फोटोशॉप-किलर तक बोलते हैं।

तस्वीरों को कर सकते हैं मर्ज

जो इसे सबसे अलग बनाता है वो ये है कि ये आपकी इमेज की डिटेल्स को सच में समझता है। यानी ये सिर्फ रैंडम एडिट्स नहीं करता, बल्कि फोटो मर्ज कर सकता है। फर्ज करें कि आप अपनी और अपने पालतू जानवर की तस्वीर को एक ही फ्रेम में देखना चाहते हैं, यह टूल ऐसा कर सकता है। इसका मतलब है कि आप दो अलग तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना सकते हैं, जो देखने में एकदम असली लगती है। साथ ही यह फीचर आपके हिसाब से इमेज का पर्सपेक्टिव बदल सकता है या आपके इंस्ट्रक्शन के हिसाब से कमरे को भी रिस्टाइल कर सकता है।


Nano Banana कई तरीकों से काम आ सकता है। जैसे:

  • फोटोज या प्रोडक्ट को बिना दोबारा शूट किए क्लीन करना
  • अपनी सोशल मीडिया इमेजेस को फ्रेश लुक देना
  • फैमिली फोटोज में इमेजेस ऐड करना
  • क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट्स करना जैसे इमेज मर्ज करना, बैकग्राउंड चेंज करना या आउटफिट्स टेस्ट करना।
  • अगर आप डेवलपर हैं या कोई बिजनेस चलाते हैं, तो Google ने इसे Gemini API, AI Studio और Vertex AI के जरिए भी उपलब्ध कराया है।

Gemini में Nano Banana को कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप Google के लेटेस्ट Nano Banana AI एडिटिंग टूल को आजमाने के लिए एक्साइटेड हैं, तो ये बहुत आसान है। ऐसे करें:

  • gemini.google.com पर जाएं या अपने फोन में Gemini ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद अपने Google अकाउंट से साइन-इन करें।
  • अब कोई इमेज अपलोड करें।
  • अब बस आपको इमेज में जो चेंजेस करने हों उसके लिए प्रॉम्पट दें।
  • अगर आपके अकाउंट में एक्सेस है, तो Gemini अपने आप Nano Banana से ये एडिट्स रन कर देगा।

क्यों है खास?

सबसे बड़ी बात यह है कि इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको फोटोशॉप सीखने की जरूरत नहीं है। न ही बहुत हार्ड प्रॉम्प्ट लिखने की आवश्यकता है। साधारण और आसान भाषा में लिखे गए प्रॉम्प्ट भी आपको शानदार रिजल्ट देते हैं। यही वजह है कि Nano Banana सोशल मीडिया पर चर्चा का नया केंद्र बन चुका है।

क्या है Nano Banana?

Nano Banana गूगल जेमिनी ऐप का नया इमेज एडिटिंग टूल है। इसे गूगल डीपमाइंड ने बनाया है। इसकी खासियत यह है कि यह तस्वीरों को इतना रियल एडिट करता है कि देखने वाले को असली और एडिटेड फोटो में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। चाहे किसी इंसान के चेहरे की बात हो, हेयरस्टाइल की या बैकग्राउंड बदलने की सब कुछ बेहद नेचुरल लगता है।

यह भी पढ़ें: अब आपका स्मार्टफोन भूकंप आने से पहले करेगा अलर्ट, बस इस हिडेन फीचर को करना होगा एक्टिवेट

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 06, 2025 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।