Panasonic P-Series TV: अगर आप TV देखने के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, Panasonic ने भारत में अपनी नई P-Series टीवी रेंज लॉन्च कर दी है, जिसमें खासतौर पर फ्लैगशिप ShinobiPro MiniLED सीरीज भी शामिल है। इस दमदार लाइनअप में कुल 21 मॉडल हैं, जिनमें 4K Google TV, Full HD और HD Ready वेरिएंट मौजूद हैं। Panasonic का दावा है कि यह सीरीज प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट के लिए पूरी तरह से डिजाइन की गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन विजुअल और ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके। अब आइए जानते हैं इसके फीचर और कीमत की डिटेल।