Poco M7 Plus 5G Launch Date: अगर आप मिड-रेंज सेगमेंट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो पावर, परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो तो तैयार हो जाइए। Poco भारतीय बाजार में जल्द ही Poco M7 Plus 5G को लॉन्च करने जा रहा है। यह सिर्फ एक अपग्रेड नहीं, बल्कि Poco M7 सीरीज का सबसे पावरफुल और फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन होगा। कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 7,000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलेगी, जो न सिर्फ लंबा बैकअप देगी बल्कि रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आपके दूसरे फोन और छोटे गैजेट्स को भी चार्ज कर सकेगी।