Instagram: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। अब आप दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए रील्स को एक छोटी फ्लोटिंग विंडो में देख पाएंगे। लंबे इंतजार के बाद आखिकार इंस्टाग्राम ने ये फीचर ला दिया है। फिलहाल इस नए 'पिक्चर-इन-पिक्चर' (PiP) फीचर को मेटा ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में।
जब आप इंस्टाग्राम रील्स देख रहे होंगे, तो PiP फीचर ऑन होने पर रील्स वीडियो एक छोटी विंडो में चलता रहेगा। यह विंडो ऐप को मिनिमाइज करने के बाद भी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिससे आप बिना वीडियो बंद किए दूसरे काम कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के पास एक पॉप-अप मैसेज के तौर पर आ रहा है, जिस पर 'Try Picture in Picture' लिखा है।
आप इस फीचर को इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअल रूप से भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने भी पहले इस फीचर पर काम करने की बात कही थी, और अब इसकी टेस्टिंग से लग रहा है कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
TikTok और YouTube के बाद अब Instagram पर भी आया PiP फीचर
इंस्टाग्राम ने यह कदम अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स जैसे TikTok और YouTube को टक्कर देने के लिए उठाया है, जहां यह फीचर पहले से मौजूद है। PiP फीचर लाने से इंस्टाग्राम का लक्ष्य यूजर्स को लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर बनाए रखना और वीडियो देखने के समय को बढ़ाना है। इससे कंटेंट क्रिएटर्स को भी अपने वीडियो की विजिबिलिटी और व्यूज बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह फीचर उन लोगों के लिए खास है, जो मल्टीटास्क करना पसंद करते हैं। अब आप व्हाट्सएप पर मैसेज का जवाब देते हुए या ईमेल चेक करते हुए भी अपनी पसंदीदा रील्स देख पाएंगे।