PUBG Mobile 4.0 Update: अगर आप PUBG खेलने शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, आज यानी 4 सितंबर को आधिकारिक तौर पर PUBG Mobile 4.0 Update को लॉन्च कर दिया गया है, और इसे आज से ही PUBG लवर्स डाउनलोड कर सकेंगे। यह अपडेट Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस नए अपडेट के साथ खिलाड़ियों को नए मोड्स, एडवांस्ड फीचर्स और शानदार ग्राफिक्स का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अब आइए जानते हैं कि इस अपडेट में क्या खास मिलने वाला है?