Instagram vs YouTube: मेटा का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram आने वाले समय में लॉन्ग-फॉर्म वीडियो पर काम कर सकता है। यह संकेत Instagram के हेड Adam Mosseri ने खुद दिए हैं। हाल ही में Instagram को Amazon Fire TV पर अपने TV ऐप को टेस्ट करते हुए देखा गया, जहां फिलहाल Reels को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।
