Get App

Instagram vs YouTube: यूट्यूब की बढ़ेगी मुश्किल! इंस्टाग्राम ने दिया लंबे वीडियो वाला फीचर लाने के संकेत

Instagram vs YouTube: इंस्टाग्राम ने लंबे वीडियो डालने की सुविधा देने के संकेत दिए हैं। इससे YouTube की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर इंस्टाग्राम यह फीचर तो यूट्यूब और क्रिएटर्स पर क्या असर होगा, जानिए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 3:37 PM
Instagram vs YouTube: यूट्यूब की बढ़ेगी मुश्किल! इंस्टाग्राम ने दिया लंबे वीडियो वाला फीचर लाने के संकेत
Instagram पहले भी लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की कोशिश कर चुका है।

Instagram vs YouTube: मेटा का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram आने वाले समय में लॉन्ग-फॉर्म वीडियो पर काम कर सकता है। यह संकेत Instagram के हेड Adam Mosseri ने खुद दिए हैं। हाल ही में Instagram को Amazon Fire TV पर अपने TV ऐप को टेस्ट करते हुए देखा गया, जहां फिलहाल Reels को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।

हालांकि, अभी Instagram के पास ऐसा लंबा कंटेंट नहीं है, जो टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन के लिए पूरी तरह फिट बैठे। इस मामले में YouTube पहले से काफी आगे है। इसी कमी को देखते हुए Instagram अब प्रीमियम या लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट पर प्रयोग कर सकता है।

शॉर्ट वीडियो फोकस, लेकिन बदल सकती है सोच

न्यूज प्लेटफॉर्म Semafor से बातचीत में Adam Mosseri ने साफ कहा कि फिलहाल Instagram का पूरा फोकस शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट पर है। कंपनी ने जानबूझकर YouTube जैसे लंबे वीडियो वाले बाजार से दूरी बनाए रखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें