Instagram and Facebook outage: मंगलवार, 23 दिसंबर को Instagram और Facebook में तकनीकी दिक्कत देखने को मिली, जिसका असर मुख्य रूप से अमेरिका के यूजर्स पर पड़ा। Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ऐप और वेबसाइट एक्सेस करने, सर्वर कनेक्शन और लॉगिन से जुड़ी दिक्कतें शामिल थीं।
