Get App

अमेरिका में Instagram और Facebook डाउन, लॉगिन से लेकर सर्वर कनेक्शन तक में आई दिक्कत

Instagram and Facebook outage: मंगलवार, 23 दिसंबर को Instagram और Facebook में तकनीकी दिक्कत देखने को मिली, जिसका असर मुख्य रूप से अमेरिका के यूजर्स पर पड़ा। Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:58 PM
अमेरिका में Instagram और Facebook डाउन, लॉगिन से लेकर सर्वर कनेक्शन तक में आई दिक्कत
अमेरिका में Instagram और Facebook डाउन, लॉगिन से लेकर सर्वर कनेक्शन तक में आई दिक्कत

Instagram and Facebook outage: मंगलवार, 23 दिसंबर को Instagram और Facebook में तकनीकी दिक्कत देखने को मिली, जिसका असर मुख्य रूप से अमेरिका के यूजर्स पर पड़ा। Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ऐप और वेबसाइट एक्सेस करने, सर्वर कनेक्शन और लॉगिन से जुड़ी दिक्कतें शामिल थीं।

Times Now टेक ने भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्थिति की जांच की और पाया कि Meta के के दोनों प्लेटफॉर्म सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह आउटेज ज्यादातर अमेरिका के यूजर्स को ही प्रभावित कर रहा है।

Downdetector.com के आंकड़ों के अनुसार, इंस्टाग्राम के 49% यूजर्स ने ऐप में समस्याओं की शिकायत की, 31% को सर्वर कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ा और शेष 20% को लॉगिन करने में परेशानी हुई।

फेसबुक की बात करें तो, 54% यूजर्स ने वेबसाइट में, 31% ने ऐप में और शेष 15% ने लॉगिन संबंधी कठिनाइयों की शिकायत की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें