यूट्यूब लाइव कंटेट पर फोकस बढ़ाने जा रहा है। इसमें स्पोर्ट्स, कॉमेडी से लेकर अवॉर्ड शोज तक शामिल होंगे। यूट्यूब की इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर गुजंन सोनी ने यह बताया। उन्होंने कहा कि हम लाइव को यूटयूब का बड़ा हिस्सा बनते देख रहे हैं। कंपनी की यह स्ट्रेटेजी इंडिया में कंज्यूमर्स के लिए खुद को 'नया टेलीविजन' के रूप में पेश करने की कोशिश का हिस्सा है।
