iPhone 17 Sale: भारत में आज से Apple iPhone 17 सीरीज की सेल शुरू हो रही है। 9 सितंबर को Apple के Awe Dropping इवेंट में लान्च हुई इस सीरीज के तहत चार नए मॉडल iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर से ही शुरू हो गई थी। लेकिन इसकी बिक्री आज से शुरू हुई है। अब आइए हम आपको यह बताते हैं कि भारत की तुलना में किन देशों में iPhone सस्ते मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं...
भारत में iPhone 17 सीरीज की शुरुआत 82,900 से होती है। इसके बेस मॉडल यानी iPhone 17 के 256GB वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये है। वहीं, iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये, 17 Pro की 1,34,900 रुपये और 17 Pro Max की 1,49,900 रुपये है।
इन देशों में मिल रहे भारत से सस्ते iPhone 17 मॉडल
अमेरिका: यहां पर iPhone 17 की शुरुआती कीमत 66,796 रुपये है। वहीं iPhone Air की शुरुआती कीमत 83,400 रुपये, iPhone Pro की 91,900 रुपये और iPhone Pro Max की 99,900 रुपये है।
दुबई: यहां पर iPhone 17 की शुरुआती कीमत 17 62,882 रुपये और iPhone Air की 74,800 रुपये है। जबकि iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 91,000 रुपये और 17 Pro Max की कीमत 99,800 रुपये है। ये कीमतें भारत की तुलना में काफी कम हैं।
कनाडा: कनाडा में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 62,882 रुपये, iPhone Air की 74,800 रुपये, 17 Pro की 91,000 रुपये और 17 Pro Max की 99,800 रुपये है।
ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में iPhone 17 खरीदने के लिए 74,287 रुपये, Air मॉडल के लिए 95,600 रुपये, 17 Pro के लिए 1,06,100 रुपये और 17 Pro Max के लिए 1,16,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
चीन: चीन में iPhone 17 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में कम है। चीन में iPhone की शुरुआती कीमत 17 79,786 रुपये और Air मॉडल की 1,06,400 रुपये है। Pro मॉडल की कीमत यहां 1,19,700 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि 17 Pro Max के लिए ग्राहक को 1,33,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।