अब Facebook पर नहीं दिखेगा Like बटन, जानें Meta का क्या है नया प्लान?

Facebook: आज के इस डिजिटल दौर में फेसबुक का यूज तो लगभग सभी लोग कर रहे होंगे। साथ ही पोस्ट पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि अब इस प्लेटफॉर्म से लाइक और कमेंट का बटन हट रहा है। दरअसल, यह बदलाव 10 फरवरी 2026 से शुरू होगा। मेटा ने यह फैसला लिया है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
अब Facebook पर नहीं दिखेगा Like बटन, जानें Meta का क्या है नया प्लान?

Facebook: आज के इस डिजिटल दौर में फेसबुक का यूज तो लगभग सभी लोग कर रहे होंगे। साथ ही पोस्ट पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि अब इस प्लेटफॉर्म से लाइक और कमेंट का बटन हट रहा है। दरअसल, यह बदलाव 10 फरवरी 2026 से शुरू होगा। मेटा ने यह फैसला लिया है। अब अगर आपकों ये सच में लग रहा है कि क्या सही में लाइक बटन फेसबुक की साइट या ऐप से हट रहा है, तो ये बिल्कुल गलत है। फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर लाइक बटन बना रहेगा। सिर्फ अन्‍य वेबसाइटों में लगे बटन हटा दिए जाएंगे। अब आइए इस खबर को हम आपको आसान भाषा में समझाते हैं।

2009 में आया था लाइक बटन

फेसबुक में लाइक बटन 2009 में आया था। यह बटन ब्लॉग्स और न्यूज वेबसाइट्स जैसी बाहरी साइट्स पर लगाया जाता था, जहां लोग अपनी फेसबुक आईडी से लाइक या कमेंट कर सकते थे। इससे किसी पोस्ट की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जाता था। ब्रांड्स और पब्लिशर्स के बीच यह फीचर बेहद लोकप्रिय हुआ, क्योंकि इससे उन्हें अपने कंटेंट की रीच और एंगेजमेंट समझने में मदद मिलती थी। धीरे-धीरे, यह बटन इंटरनेट पर अप्रूवल और पसंद किए जाने का सिंबल बन गया, जो लाखों वेबसाइट्स पर दिखाई देने लगा।


ऐसे समझें क्या होने वाला है?

मान लीजिए आप किसी न्यूज वेबसाइट पर एक खबर पढ़ रहे हैं। और उस खबर के नीचे एक छोटा सा फेसबुक लाइक बटन दिया गया है, जो किए एक नीले अंगूठे जैसा आइकन होता है। आप बिना फेसबुक आईडी और ऐप खोले उसपर क्लिक कर पोस्ट को लाइक कर सकते हैं। लाइक होने पर आपके फेसबुक फ्रेंड्स को भी दिखता है कि आपने क्या लाइक किया है। यही बटन और कमेंट बॉक्स अब 10 फरवरी 2026 से ऐसी सभी बाहर की वेबसाइटों से हट जाएगा। सिर्फ फेसबुक ऐप या facebook .com पर ही लाइक बटन रहेगा।

Meta क्यों कर रही बदलाव?

Meta के मुताबिक, वे अपने टूल्स को अपडेट कर रहे हैं, ताकि इसके यूज को आसान बनाया जा सके। ये सभी Plugins 10 साल से ज्यादा पुराने हैं। पहले फेसबुक से जुड़े वेबसाइट पर ज्यादा लोग विजिट करते थे। लेकिन अब इंटरनेट बदल गया है, प्राइवेसी पॉलिसि चेंज हो गई है। कई लोग अब इधर-उधर जाने की बजाय सीधे ऐप का यूज करते हैं, जिससे इन बटन का इस्तेमाल कम हो गया है। Meta अब नए आइडियाज पर फोकस करता चाहता है।

2026 में क्या होगा?

10 फरवरी 2026 से वेबसाइटों पर फेसबुक का लाइक बटन दिखाई नहीं देगा। हालांकि, इससे किसी वेबसाइट पर कोई असर नहीं पड़ेगा - साइट्स सामान्य रूप से चलती रहेंगी, बस बटन नजर नहीं आएगा। मेटा ने कहा है कि डेवलपर्स को तुरंत कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सलाह दी गई है कि पुराने कोड को हटा दें। ऐसा करने से वेबसाइट्स और भी साफ-सुथरी और तेज हो जाएंगी। वहीं, फेसबुक प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पहले की तरह ही पोस्ट को लाइक कर सकेंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देंगे ये 5 स्मार्टफोन्स, मिलेगी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।