Credit Cards

Sam Altman vs Elon Musk: सैम ऑल्टमैन का एलॉन मस्क पर पलटवार, बोले- खुद को फायदा पहुंचाने के लिए X से करते हैं छेड़छाड़

Sam Altman vs Elon Musk: Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk ने हाल ही में Apple पर OpenAI के ChatGPT को बढ़ावा देने को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है। अब इस मामले पर OpenAI के CEO Sam Altman ने कहा कि मस्क अपने प्रतिद्वंद्वियों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक्स का यूज करते हैं।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
सैम ऑल्टमैन का एलॉन मस्क पर पलटवार, बोले- अपने फायदे के लिए X से करते हैं छेड़छाड़

Sam Altman vs Elon Musk: Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk ने हाल ही में Apple पर OpenAI के ChatGPT को बढ़ावा देने को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है। अब इस मामले पर OpenAI के CEO Sam Altman का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मस्क पर पटलवार करते हुए कहा है कि मस्क अपने प्रतिद्वंद्वियों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक्स का यूज करते हैं। अब आइये, दोनों के बीच चल रहे पूरा विवाद को डिटेल में जानते हैं।

ऑल्टमैन ने मस्क के लिए कही ये बात

सैम ऑल्टमैन ने एलॉन मस्क के इस पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए कहा, सुना है कि वो भी X पर अपने फायदे के लिए और अपने विरोधियों को नुकसान पहुंचाने के लिए हेरफेर करते हैं। ऑल्टमैन ने लिखा है कि यह एक अजीब दावा है, क्योंकि मैंने सुना है कि एलॉन अपने और अपनी कंपनियों के फायदे के लिए और अपने प्रतिद्वंदियों के साथ उन लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक्स के साथ छेड़छाड़ (मैनिपुलेट) करते हैं, जिन्हें वे पसंद नहीं करते।


बता दें कि यह पूरा मामला तब गरमाया जब एलॉन मस्क ने अपने नए AI स्टार्टअप xAI की ऐप स्टोर रैंकिंग को लेकर एप्पल पर मुकदमा करने की चेतावनी दी। उन्होंने था कि Apple अपने ऐप स्टोर में AI ऐप्स के साथ बराबरी का व्यवहार नहीं करता और खास तौर पर OpenAI के ChatGPT को बढ़ावा देता है। मस्क के मुताबिक, एप्पल xAI के AI मॉडल “Grok” को टॉप पर आने से रोक रहा है, जबकि ChatGPT नंबर 1 पर बना हुआ है। उन्होंने इसे नियमों के खिलाफ और कंपटीशन को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया।

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

अब इस मामले पर कई यूजर्स का रिएक्शन भी सामने आया है। कुछ ने मस्क का साथ दिया तो कुछ ने ऑल्टमैन को सही बताया। वहीं, कई लोगों ने AI के यूज पर भी सवाल उठाए। एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा कि एलॉन को कौन बताएगा कि GTP5, Grok से 10 गुना बेहतर है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। रॉक एन रोल, एलन!"

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मस्क और ऑल्टमैन किसी मुद्दे को लेकर आमने सामने आए हैं। मस्क ने OpenAI की सह-स्थापना की थी, लेकिन बाद में कंपनी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की AI कंपनी xAI शुरू की। जिसके बाद से ही वे OpenAI के साथ लगातार विवादों में रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अब 3G, 4G, 5G होंगे और तेज, ISRO का ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड सैटेलाइट बदलेगा इंटरनेट की तस्वीर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।