Samsung ने शनिवार (19 जुलाई) को भारत में अपने नए लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7 और Galaxy Z Flip7 FE के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्री-ऑर्डर की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि उसे लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 2,10,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले। जो इस साल की शुरुआत में आए Galaxy S25 सीरीज के 4,30,000 प्री-ऑर्डर्स के लगभग बराबर है।
Samsung साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO जेबी पार्क ने कहा, “भारत में बने हमारे फोल्डेबल फोन्स के लिए रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर यह साबित करता है कि भारतीय युवा टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाते हैं। यह सफलता भारत में फोल्डेबल फोन्स को आम बनाने के हमारे बड़े लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
Galaxy Z Fold7 और Galaxy Z Flip7 में अंतर
सैमसंग की यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब दुनियाभर में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मांग धीमी हो रही है। रिसर्च कंपनी Counterpoint के मुताबिक, 2024 में फोल्डेबल स्मार्टफोन की शिपमेंट में लगभग हर साल मामूली 2.9% की वृद्धि हुई, जबकि कई ब्रांड्स ने दोहरे और तिहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की है। इसकी वजह Samsung के लिए कमजोर Q4 और OPPO जैसी कंपनियों द्वारा बजट फोल्डेबल फोन्स का प्रोडक्शन कम किया जाना है।
वहीं विश्लेषकों का मानना है कि 2025 ग्लोबल फोल्डेबल मार्केट के लिए पहली बार निगेटिव ग्रोथ वाला साल हो सकता है। हालांकि 2026 में इस सेगमेंट में जबरदस्त रिकवरी की उम्मीद है
Counterpoint आंकड़े क्या बताते हैं?
Counterpoint के लेटेस्ट आंकड़े बताते हैं कि भले ही इस साल थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन फोल्डेबल सेगमेंट अभी भी तेजी से बदलने वाला है और इसका भविष्य उज्ज्वल है। बता दें कि भारत में सैमसंग फोल्डेबल सेगमेंट की लीडर रही है और यह नई उपलब्धि पिछले मॉडल्स की सफलता पर बनी है। जुलाई 2024 में कंपनी ने बताया था कि Galaxy Z Fold6 और Z Flip6 के प्री-ऑर्डर पहले 24 घंटों में 40% तक बढ़ गए थे, जो उस समय तक का रिकॉर्ड था।