Samsung का ये स्मार्टफोन 47 हजार रुपये तक हुआ सस्ता, फीचर्स देखकर रह जाएंगे हैरान, Flipkart पर अब तक की सबसे डील

Samsung Galaxy S24+ 5G पर भारी छूट मिल रही है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब 47,000 रुपये सस्ता हो गया है। इसमें 6.7 इंच की क्वाड HD+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 4900mAh बैटरी दी गई है। दमदार फीचर्स और आकर्षक ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन इस समय बेहतरीन डील साबित हो सकता है

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy S24+ 5G 47 हजार रुपये तक हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24+ 5G Flipkart offer : अगर आप एक बड़ी डिस्प्ले वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy S24+ 5G आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। इस वक्त Flipkart पर Galaxy S24+ 5G पर शानदार डील मिल रही है जिसमें भारी डिस्काउंट और बैंक ऑफर शामिल है। आइए यहां हम आपको इस फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील से लेकर ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy S24+ 5G का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब सिर्फ 52,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि यह बीते साल 99,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। वहीं बैंक ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से भुगतान पर मिल रहा है 5% का कैशबैक (750 रुपये तक), जिससे कीमत घटकर 52,249 रुपये हो जाएगी।


इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपना पुराना फोन देकर 40,900 रुपये तक की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी। कुल मिलाकर, Galaxy S24+ 5G पर आपको लगभग 47,750 रुपये तक की छूट मिल रही है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Samsung Galaxy S24+ 5G में 6.7 इंच की Quad HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है और यह 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर आधारित One UI 6.1 इंटरफेस पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24+ 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी यह फोन शानदार है। इसकी लंबाई 158.5 मिमी, चौड़ाई 75.9 मिमी, मोटाई 7.7 मिमी है और वजन लगभग 196 ग्राम है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है।

यह भी पढ़ें : HMD T21 टैबलेट दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगी 4G वॉयस कॉलिंग सुविधा, जानें कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 19, 2025 12:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।