Credit Cards

Smart Water Controller: घर की टंकी ओवरफ्लो नहीं होगी, मोबाइल से करें मोटर ऑन/ऑफ

Smart Water Controller: देशभर में पानी की कमी और टंकी ओवरफ्लो की समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की कंपनी ने स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस Flosenso विकसित किया है। ये डिवाइस मोबाइल ऐप के जरिए टंकी और मोटर को जोड़ता है, पानी की स्थिति दिखाता है, अलर्ट देता है और मोटर को ऑन/ऑफ कर बचत तथा सुरक्षा सुनिश्चित करता है

अपडेटेड Aug 31, 2025 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
Smart Water Controller: इसे टंकी के ढक्कन पर लगाया जाता है

देशभर में पानी की बढ़ती कमी ने घरों में पानी की टंकियों को भरने की समस्या और बढ़ा दी है। अक्सर लोग सुबह या किसी समय टंकी भरने के लिए मोटर ऑन करते हैं, लेकिन टंकी जल्दी भर जाने के बावजूद पानी गिरता रहता है। इससे बिजली का बिल बढ़ता है और पानी भी बेकार होता है। इस आम लेकिन बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की एक कंपनी ने स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस विकसित किया है। ये डिवाइस टंकी और मोटर को एक साथ जोड़कर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।

इसके जरिए आप देख सकते हैं कि टंकी कितनी भरी है, मोटर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं, और टंकी भरते ही अलर्ट मिल जाता है। इससे न केवल पानी की बर्बादी कम होती है बल्कि मोटर भी सुरक्षित रहती है।

क्या है ये डिवाइस और कैसे काम करती है?


कंपनी के सदस्य नकुल के मुताबिक, इस डिवाइस का नाम फ्लोसेंसो (Flosenso) है। इसे टंकी के ढक्कन पर लगाया जाता है और मोटर पंप से एक तार के जरिए जोड़ा जाता है। गूगल प्ले स्टोर से इसका ऐप डाउनलोड करने के बाद आप मोबाइल से देख सकते हैं कि टंकी में कितना पानी है।

जैसे ही टंकी भरती है, आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आता है।

आप तुरंत मोटर ऑफ कर सकते हैं।

अगर पानी सप्लाई नहीं है तो यह डिवाइस मोटर को ऑटोमैटिक बंद कर देती है ताकि मोटर खराब न हो।

कीमत और इंस्टॉलेशन

नकुल के मुताबिक, इस डिवाइस की कीमत ₹7500 है। इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है और किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं पड़ती। आप खुद इसे लगाकर तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध है बस Flosenso सर्च करें।

क्यों है खास?

बिजली की बचत – मोटर बेवजह नहीं चलेगी।

पानी की बचत – टंकी ओवरफ्लो नहीं होगी।

रिमोट कंट्रोल – चाहे आप घर पर हों या विदेश में, मोबाइल से मोटर ऑन/ऑफ कर सकते हैं।

टिकाऊपन – मोटर खराब होने का खतरा कम हो जाएगा।

भारत मंडपम में चल रहे वॉटर एक्सपो में जब इस डिवाइस को प्रदर्शित किया गया, तो ये लोगों की सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली तकनीक बन गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।