स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है! जानिए बैटरी बचाने के 10 बेस्ट टिप्स

आज के जमाने में फोन हमारी जरूरत बन गई है। अब स्मार्टफोन सिर्फ कॉलिंग का जरिया नहीं, बल्कि बैंकिंग से लेकर एंटरटेनमेंट तक हर काम के लिए इसका इस्तेमाल होता है। लेकिन स्मार्टफोन में अक्सर लोगों को यह परेशानी रहती है कि उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
इस आसान टिप्स की मदद से आप अपने फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं

आजकल स्मार्टफोन किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दिन के बीच में ही फोन की बैटरी अचानक खत्म क्यों हो जाती है। अगर आप इन 10 टिप्स को आजमाएंगे तो इससे न सिर्फ आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी बल्कि उसकी लाइफ बढ़ जाएगी।

1. स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें, डार्क मोड अपनाएं

सबसे बड़ा बैटरी किलर है आपकी स्क्रीन की ब्राइटनेस। जितनी ज्यादा ब्राइटनेस, उतना ज्यादा बैटरी ड्रेन। सेटिंग्स में जाकर ब्राइटनेस को मैन्युअली कम करें या ऑटो-ब्राइटनेस ऑन रखें। अगर आपके फोन में OLED डिस्प्ले है, तो डार्क मोड ऑन करना बैटरी सेविंग में कमाल का काम करता है, क्योंकि डार्क पिक्सल्स कम पावर खाते हैं।


2. बैटरी सेवर और लो-पावर मोड का इस्तेमाल करें

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में बैटरी सेवर या लो-पावर मोड होता है। इसे ऑन करने से बैकग्राउंड ऐप्स, विजुअल इफेक्ट्स और दूसरी पावर-हंग्री सर्विसेज़ लिमिट हो जाती हैं, जिससे बैटरी लाइफ तुरंत बढ़ जाती है। जब बैटरी 20% से नीचे हो, तो इसे जरूर ऑन करें।

3. स्क्रीन टाइमआउट घटाएं

फोन की स्क्रीन जितनी देर तक ऑन रहेगी, उतना ज्यादा बैटरी खर्च होगी। सेटिंग्स > डिस्प्ले में जाकर स्क्रीन टाइमआउट 15-30 सेकंड पर सेट करें। इससे फोन ऑटोमैटिकली जल्दी लॉक हो जाएगा और बैटरी बचेगी।

4. बैकग्राउंड ऐप्स और लोकेशन सर्विसेस बंद करें

कई बार बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स और लोकेशन सर्विसेस बैटरी की चुपचाप चोरी कर रही होती हैं। सेटिंग्स > ऐप्स में जाकर अनयूज्ड ऐप्स को फोर्स स्टॉप करें और लोकेशन, ब्लूटूथ, NFC जैसी सर्विसेस को जरूरत न होने पर ऑफ रखें।

5. चार्जिंग हैबिट्स सुधारें

फोन को 0% तक डिस्चार्ज न करें, 20-80% के बीच चार्ज रखना बेस्ट है। फोन को पूरी रात चार्जिंग पर न छोड़ें, इससे बैटरी की लाइफ कम होती है। फास्ट चार्जिंग का जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें, रोज-रोज नहीं। इससे बैटरी पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है।

6. वाइब्रेशन और एनिमेशन ऑफ करें

वाइब्रेशन मोड और फैंसी एनिमेशन भी बैटरी के दुश्मन हैं। कॉल और नोटिफिकेशन के लिए वाइब्रेशन बंद करें और सेटिंग्स में जाकर एनिमेशन इफेक्ट्स को लिमिट करें।

7. सॉफ्टवेयर अपडेट्स और ऐप्स की सफाई

फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। नए अपडेट्स में अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स आते हैं। अनयूज्ड ऐप्स को डिलीट या डिसेबल करें, इससे बैटरी और स्पेस दोनों बचेंगे।

8. फ्लाइट मोड का स्मार्ट यूज

अगर आप सो रहे हैं, मीटिंग में हैं या नेटवर्क नहीं चाहिए, तो फोन को फ्लाइट मोड पर डाल दें। इससे बैटरी की खपत काफी कम हो जाती है।

9. चार्जिंग के नए तरीके आजमाएं

अगर आप ट्रैवल करते हैं, तो कार चार्जर या सोलर पावर बैंक का इस्तेमाल करें। इससे घर की बिजली भी बचेगी और बैटरी भी सही रहेगी।

10. फोन को हफ्ते में एक बार “रात की छुट्टी” दें

हफ्ते में एक रात फोन बिल्कुल इस्तेमाल न करें। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है और फोन भी “रिफ्रेश” हो जाता है।

सावधान! Gmail में इस बटन को क्लिक करते ही हैक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, मार्केट में आ गया है नया स्कैम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।