Samsung Galaxy Z Fold7 का भारत में दिखा जबरदस्त क्रेज, स्टॉक हुआ आउट

Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 भारत में जबरदस्त डिमांड के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने बताया कि कुछ इलाकों में यह फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया। Samsung ने इस भारी डिमांड को "नया एक्सपीरियंस" बताया है।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy Z Fold7 का भारत में दिखा जबरदस्त क्रेज

Samsung Galaxy Z Fold 7: Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 भारत में जबरदस्त डिमांड के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने बताया कि कुछ इलाकों में यह फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया। Samsung ने इस भारी डिमांड को "नया एक्सपीरियंस" बताया है। कंपनी ने बताया कि वह अब नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन बढ़ा रही है ताकि जल्द से जल्द स्टॉक फिर से उपलब्ध कराया जा सके और ग्राहकों की डिमांड को पूरा किया जा सके। बता दें कि Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Flip 7 FE को लॉन्च के सिर्फ 48 घंटे में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।

Samsung इंडिया के MX बिजनेस हेड राजू पुल्लन ने कहा, कुछ शहरों में भारी डिमांड की वजह से स्टॉक में कमी हुई है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द फोन सभी तक पहुंचे।

वहीं, रिटेल स्टोर्स से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय सेल्स के डायरेक्टर निलेश गुप्ता ने बताया कि बड़े शहरों में कई स्टोर्स का स्टॉक खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ग्राहक इस फोन के इनोवेटिव डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।


स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • Galaxy Z Fold 7 पुराने वर्जन की तुलना में और भी पतला और हल्का है। इसका वजन 215 ग्राम है और फोल्ड होने पर थिकनेस सिर्फ 8.9mm है। ये ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, मिंट और जेट ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इस फोल्डेबल फोन में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,856x2,160 पिक्सल, 374ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनस है। वहीं, 6.5-inch की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,520 पिक्सल, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 422ppi पिक्सल डेंसिटी है। दोनों डिस्प्ले 1Hz-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश का सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्रनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
  • Samsung का यह फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8 पर काम करता है, जिसमें मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Google Gemini Live के साथ रियल-टाइम स्क्रीन शेयरिंग और Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP) जैसी प्राइवेसी सिक्योरिटी भी शामिल है। बिल्ड क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नया Armor FlexHinge, Gorilla Glass Ceramic 2 कवर डिस्प्ले और मजबूत मेन स्क्रीन के लिए थिक अल्ट्रा-थिन ग्लास और टाइटेनियम प्लेट लेयर दी गई है।

कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में Quad Pixel ऑटोफोकस, OIS सपोर्ट के साथ 200MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलिफोटो सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़ें : Infinix का ये गेमिंग स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 8GB RAM के साथ मिल सकते हैं कई दमदार फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 02, 2025 11:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।