Samsung Galaxy Z Fold 7: Samsung का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 भारत में जबरदस्त डिमांड के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने बताया कि कुछ इलाकों में यह फोन लॉन्च के तुरंत बाद ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गया। Samsung ने इस भारी डिमांड को "नया एक्सपीरियंस" बताया है। कंपनी ने बताया कि वह अब नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन बढ़ा रही है ताकि जल्द से जल्द स्टॉक फिर से उपलब्ध कराया जा सके और ग्राहकों की डिमांड को पूरा किया जा सके। बता दें कि Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Flip 7 FE को लॉन्च के सिर्फ 48 घंटे में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।
Samsung इंडिया के MX बिजनेस हेड राजू पुल्लन ने कहा, कुछ शहरों में भारी डिमांड की वजह से स्टॉक में कमी हुई है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द फोन सभी तक पहुंचे।
वहीं, रिटेल स्टोर्स से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय सेल्स के डायरेक्टर निलेश गुप्ता ने बताया कि बड़े शहरों में कई स्टोर्स का स्टॉक खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ग्राहक इस फोन के इनोवेटिव डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में Quad Pixel ऑटोफोकस, OIS सपोर्ट के साथ 200MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलिफोटो सेंसर मिलता है।