January 2026 Smartphone Launches: जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स

January 2026 Smartphone Launches: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन और इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, जनवरी 2026 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Oppo, Realme और Poco जैसे ब्रांड के फोन शामिल हैं।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाले हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स

January 2026 Smartphone Launches: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन और इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, जनवरी 2026 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Oppo, Realme और Poco जैसे ब्रांड के फोन शामिल हैं। ये सभी नए डिवाइस महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे, जो कि मिड रेंज में एक प्रीमियम स्मार्टफोन होंगे। अब चलिए जानते हैं की इस महीने किस कौन-कौन से ब्रांड स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे।

Realme 16 Pro सीरीज

Realme जनवरी की शुरुआत में अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो नए फोन लॉन्च करेगी, जिसमें Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus शामिल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन डिवाइस में 200MP का प्राइमरी कैमरा, एक पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और एक नया डिजाइन होगा। Realme 16 Pro सीरीज 6 जनवरी को लॉन्च होगी, जिसके बाद ये डिवाइस Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।


Redmi Note 15 5G

Redmi भी जनवरी की शुरुआत में अपना फ्लैगशिप फोन Redmi Note 15 5G लॉन्च कर सकता है। इस डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा होगा और यह Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फिलाहल अभी कंपनी की तरफ से फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह ₹20,000 से ₹25,000 के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 6 जनवरी को पेश कर सकती है।

Oppo Reno 15 सीरीज

इस महीने की शुरूआत में Oppo अपनी Reno 15 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस सीरीज के तहत Oppo Reno 15, Oppo Reno 15 Pro और Oppo Reno 15 Mini पेश कर सकती है। इन फोन्स में सबसे खास इसका कैमरा होने वाला है, लेकिन कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं की है।

POCO M8

बजट सेगमेंट में Poco भी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे कंपनी Poco M8 के नाम से पेश कर सकती है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा, जनवरी में कुछ और स्मार्टफोन भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

जनवरी में Poco भी एक नया स्मार्टफोन Poco M8 लॉन्च करने जा रहा है। फोन के लॉन्च से पहले ही Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर होगा।

यह भी पढ़ें: Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा ₹55,000 तक का डिस्काउंट, जानें कितनी है कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।