चाइनीज कंपनी Ulefone ने अपनी नई रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Ulefone Armor 33 पेश की है, जिसमें दो मॉडल Ulefone Armor 33 और Ulefone Armor 33 Pro शामिल हैं। यह स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए बनाए गए हैं जो टफ कंडीशन्स में भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। जैसे एडवेंचर ट्रैवलर, कंस्ट्रक्शन वर्कर या फिर इंडस्ट्रियल जोन में काम करने वाले लोग। इस फोन में 22,500mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है। कंपनी ने फोन में 6.95-inch का डिस्प्ले भी दिया गया है। आइए जानतें हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।