Income Tax Portal Issues: अगर आप ITR फाइल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, आयकर विभाग ने सोमवार को ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख को एक दिन के लिए बढ़ाकर 16 सितंबर कर दिया है। जो करदाता नियत तारीख तक रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते, वे 31 दिसंबर तक विलम्बित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। साथ ही अन्य फायदे भी आप खो देंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपको 16 सितंबर को इस दिए आखिरी दिन में ITR भर लेना चाहिए।