Get App

Smartphone Blast Reasons: इन कारणों से फट सकता है आपका स्मार्टफोन, कभी न करें ये बड़ी गलतियां

Smartphone Blast Reasons: लोग दिन रात मोबाइल का यूज कॉल करने, मूवी या रिल्स देखने के लिए करते है, और कई बार तो ऐसा होता है कि फोन को चार्ज पर लगाकर ये सब काम किया जाता है, जिससे उनको फोन के ओवर हिटिंग का पता ही नहीं चलता। जिस वजह से कई लोग स्मार्टफोन के ब्लास्ट का शिकार बन जाते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:15 AM
Smartphone Blast Reasons: इन कारणों से फट सकता है आपका स्मार्टफोन, कभी न करें ये बड़ी गलतियां
इन कारणों से फट सकता है आपका स्मार्टफोन, कभी न करें ये बड़ी गलतियां

Smartphone Blast Reasons: आज के समय में लोग दिन रात मोबाइल का यूज कॉल करने, ऑफिस के काम, मूवी या रिल्स देखने के लिए करते है, और कई बार तो ऐसा होता है कि फोन को चार्ज पर लगाकर ये सब काम किया जाता है, जिससे उनको फोन के ओवर हिटिंग का पता ही नहीं चलता है। जिस वजह से लोगों को स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने के कारण जान गंवानी पड़ती है। इसके अलावा ऐसे धमाकों में लोग बुरी तरह जख्मी भी हो जाते हैं। इसलिए ऐसी गलतियों से बचने की जरूरत है, जो स्मार्टफोन को जानलेवा बना सकती हैं। आज हम आपको इसी से रिलेटेड कुछ बातें बताने जा रहे हैं कि स्मार्टफोन में धमाका किस वजह से होता है और हमें किन गलतियों से हमें बचना चाहिए।

क्यों फटता है स्मार्टफोन?

स्मार्टफोन में धमाका होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बैटरी का फटना होता है। दरअसल, स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है। अगर इसके कैमिकल बैलेंस में कोई गड़बड़ी होती है तो यह फट सकती है। ऐसा ज्यादा गर्मी, बैटरी की खुद की खराबी या इसके साथ छेड़छाड़ करने से भी हो सकता है।

कभी न करें ये गलतियां-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें