Vivo V60 भारत में आज होगा लॉन्च, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, Vivo भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि यह डिवाइस Vivo V50 का अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर के बारे में बता दिया है।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Vivo V60 भारत में आज होगा लॉन्च

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, Vivo भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि यह डिवाइस Vivo V50 का अपग्रेड वर्जन होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर के बारे में बता दिया है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी के साथ आएगा। लीक्स से भी इस फोन के बारे में काफी पता चला है। यहां हम आपको लॉन्च से पहले Vivo V60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।

Vivo V60 का लॉन्च इवेंट कब और कहां देखें?

वीवो के इस शानदार फोन को भारत में आज (12 अगस्त, 2025) लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च इवेंट Vivo India के सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ YouTube चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।


Vivo V60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo V60 में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है जिसके साथ फोन में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है। पिछले मॉडल की तरह ही इस फोन में भी आपको बहुत कम बेजल देखने को मिलती हैं। जबकि फ्रंट पैनल सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आता है। फोन में पावरफुल हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट भी मिलने वाला है। दावा किया जा रहा है कि यह CPU में 27 परसेंट और GPU परफॉर्मेंस में 30 प्रतिशत अपग्रेड लेकर आएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V60 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा। ब्रांड ने पुष्टि की है कि Vivo V60 में स्लीक प्रोफाइल वाला डिजाइन दिया जाएगा। कंपनी अपने अपकमिंग फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देगी।

इसके अलावा, V60 स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी जाएगी जो पूरा दिन आसानी से काम करेगी। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा जो कि बेहतर विजुअल प्रदान करेगा। दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन CPU में 27 परसेंट और GPU परफॉर्मेंस में 30 प्रतिशत अपग्रेड लेकर आएगा।

Vivo V60 के कैमरा स्पेक्स

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Vivo V60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें Sony IMX766 सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही इस फोन में आपको 50MP का टेलीफोटो कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। डिवाइस के प्रंट में 50MP का कैमरा मिलेगा, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाएगा।

Vivo V60 की कितनी हो सकती है कीमत?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V60 की भारत में कीमत 37 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू में उपलब्ध होगा, जिसकी पुष्टि ब्रांड ने की है। लॉन्च के बाद आप इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और Vivo India ई-स्टोर से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Elon Musk करेंगे Apple पर मुकदमा? App Store रैंकिंग में गड़बड़ी का आरोप, कहा- अब कोई दूसरा विकल्प नहीं

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 12, 2025 12:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।