Credit Cards

Elon Musk करेंगे Apple पर मुकदमा? App Store रैंकिंग में गड़बड़ी का आरोप, कहा- अब कोई दूसरा विकल्प नहीं

अरबपति एलन मस्क ने सोमवार 11 अगस्त को कहा कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप 'xAI' जल्द ही आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने जा रही है। मस्क ने आरोप लगाया है एपल अपनी 'App Store' रैंकिंग को लेकर एंटी-ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन कर रहा है

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
iPhone के App Store पर अभी चैटजीपीटी "टॉप फ्री ऐप्स" सेक्शन में पहले स्थान पर है

अरबपति एलन मस्क ने सोमवार 11 अगस्त को कहा कि उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप 'xAI' जल्द ही आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने जा रही है। मस्क ने आरोप लगाया है एपल अपनी 'App Store' रैंकिंग को लेकर एंटी-ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "Apple इस तरह से व्यवहार कर रहा है कि OpenAI के अलावा कोई भी AI कंपनी App Store में #1 पर नहीं पहुंच सकती। यह साफ-साफ एंटी-ट्रस्ट का उल्लंघन है। xAI इस पर तुरंत ही कानूनी कार्रवाई करेगा।" वहीं एक दूसरे ट्वीट में मस्क ने कहा, "कानूनी कार्रवाई के अलावा अब हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है।"

हालांकि मस्क ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया। वहीं, Apple, OpenAI और xAI तीनों ने इस मामले में रॉयटर्स के भेजे सवालों का अभी तक जवाब नहीं दिया था।


बता दें कि अमेरिका में iPhone के App Store पर अभी चैटजीपीटी "टॉप फ्री ऐप्स" सेक्शन में पहले स्थान पर है। वहीं xAI का एआई प्लेटफॉर्म 'ग्रोक (Grok) पांचवें स्थान पर है। वहीं गूगल का जेमिनी (Gemini) चैटबॉट 57वें स्थान पर है। सेंसर टॉवर के आंकड़ों के मुताबिक, Google Play Store पर भी ChatGPT पहले स्थान पर है।

Apple की OpenAI के साथ साझेदारी है, जिसके तहत ChatGPT को iPhones, iPads और Macs में इंटीग्रेट किया गया है।

मस्क ने सोमवार को एक और पोस्ट में Apple को टैग करते हुए लिखा —"हेलो एपल ऐप स्टोर! आप 'X' या 'Grok' को अपनी 'Must Have' सेक्शन में क्यों नहीं रखते, जबकि X दुनिया का नंबर 1 न्यूज ऐप है और Grok सभी ऐप्स में पांचवे नंबर पर है? क्या आप राजनीति खेल रहे हैं?"

मस्क का यह आरोप ऐसे समय में आया है, जब ऐपल के App Store पर उसके नियंत्रण को लेकर रेगुलेटर्स भी निगरानी बढ़ा रहे हैं।

अप्रैल में, एक अमेरिकी जज ने फैसला दिया था कि Apple ने कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन किया है जिसमें App Store में अधिक कॉम्पिटीशन की अनुमति देने को कहा गया था। यह केस 'Fortnite' की पैरेंट कंपनी Epic Games ने दाखिल किया था। मामले को आपराधिक अवमानना जांच के लिए संघीय अभियोजकों के पास भेजा गया।

इसके अलावा, यूरोपीय यूनियन के एंटी-ट्रस्ट रेगुलेटर ने अप्रैल में Apple पर 500 मिलियन यूरो (करीब ₹4,900 करोड़) का जुर्माना लगाया था। रेगुलेटर्स ने आरोप लगाया कि Apple के तकनीकी और कमर्शियल तिबंधों ने ऐप डेवलपर्स को App Store के बाहर सस्ते सौदों की ओर यूजर्स को ले जाने से रोका, जो उनके 'डिजिटल मार्केट्स एक्ट' का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- Hindalco share Price : नोवेलिस के मुनाफे में 36% की गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर, फोकस में हिंडाल्को के शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।