Vivo Y400 5G launch in India: जो लोग मिड रेंज में एक बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में हैं उनके लिए अच्छी खबर है। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo 4 अगस्त को भारत में Vivo Y400 5G को लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में दस्तक दे सकता है। इससे पहले कंपनी बीते महीने भारत में Vivo Y400 Pro को लॉन्च कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये थी। कंपनी ने हाल ही में यह भी कन्फर्म किया है कि Vivo Y400 5G दो कलर ऑप्शन Glam White और Olive Green में आएगा। टीजर इमेज देखकर पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन Vivo Y400 Pro के जैसा होगा। बैक पैनल पर इसका शेप कर्व्ड है। इसमें वर्टिकल कैमरा डिजाइन और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। अब आइए आपको फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं।