Get App

Xiaomi ने पेश किए 15T सीरीज स्मार्टफोन, Leica कैमरा और 5500mAh बैटरी से है लैस, जानें कीमत

Xiaomi 15T and 15T Pro launched: Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को बुधवार यानी 24 सितंबर को म्यूनिख में कंपनी के ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर और Leica के साथ को-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:29 AM
Xiaomi ने पेश किए 15T सीरीज स्मार्टफोन, Leica कैमरा और 5500mAh बैटरी से है लैस, जानें कीमत
Xiaomi ने पेश किए 15T सीरीज स्मार्टफोन, Leica कैमरा और 5500mAh बैटरी से हैं लैस, जानें कीमत

Xiaomi 15T and 15T Pro launched: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद पॉजिटिव साबित हो सकती है। दरअसल, Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को बुधवार यानी 24 सितंबर को म्यूनिख में कंपनी के ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर और Leica के साथ को-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Xiaomi 15T Pro में 6.83-इंच 1.5K AMOLED LIPO स्क्रीन, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Xiaomi 15T में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर और 50-मेगापिक्सल Light Fusion 800 सेंसर मिलता है। अब आइए जानते हैं इनके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Xiaomi 15T Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • Xiaomi 15T Pro में 6.83-इंच 1.5K (1,280×2,772 पिक्सल) AMOLED LIPO स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 447ppi पिक्सल डेंसिटी और 480Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिली है और ये 3200 nits पीक ब्राइटनेस देने का दावा करता है। यह फोन Xiaomi HyperOS 2 पर चलता है।
  • Xiaomi 15T Pro 3nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस है, जिसमें 12GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का साइज 162.7×77.9×7.96mm है और वजन 210g है।
  • कैमरे की बात करें तो Xiaomi 15T Pro में Leica-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस मिलता है। कैमरा यूनिट में OIS और f/1.62 अपर्चर के साथ 50MP का Light Fusion 900 सेंसर, 5X ऑप्टिकल जूम 50MP टेलीफोटो सेंसर और OIS के साथ और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें