Xiaomi 15T and 15T Pro launched: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद पॉजिटिव साबित हो सकती है। दरअसल, Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro को बुधवार यानी 24 सितंबर को म्यूनिख में कंपनी के ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर और Leica के साथ को-इंजीनियर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Xiaomi 15T Pro में 6.83-इंच 1.5K AMOLED LIPO स्क्रीन, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Xiaomi 15T में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर और 50-मेगापिक्सल Light Fusion 800 सेंसर मिलता है। अब आइए जानते हैं इनके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।