Arattai App: Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai अचानक चर्चा में तब आ गया जब केंद्रीय मंत्री ने इसका X पर सपोर्ट किया। इसके बाद यह ऐप इतना तेजी से पॉपुलर हुआ कि यह Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया। अब, इस ऐप को भारत में WhatsApp के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है और यह ऐप उसी तरह के फीचर्स जैसे टेक्स्टिंग, कॉलिंग, फाइल शेयरिंग और बहुत कुछ प्रदान करता है। हालांकि, एक फीचर ऐसा भी है जो Arattai प्रदान करता है और WhatsApp नहीं।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा फीचर है जो Arattai दे रहा है लेकिन WhatsApp नहीं? तो हम आपको बता दे कि दरअसल, वह फीचर Android TV में दिया जाने वाला खास ऐप है।
जी हां, आपने सही सुना। Arattai मैसेजिंग ऐप का एक अलग ऐप Android TV के लिए मौजूद है, जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Arattai को WhatsApp पर बढ़त दिलाने वाला Android TV फीचर
हालांकि, Arattai और WhatsApp दोनों में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं, लेकिन Arattai को खास बनाता है इसका Android TV सपोर्ट। यूजर्स Android TV पर अपने Arattai अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और बड़ी स्क्रीन पर सीधे बातचीत जारी रख सकते हैं। इसके अलावा, Windows, macOS और Linux सहित पांच डिवाइसों के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ-साथ यह फ्लेक्सिबिलिटी, Arattai को व्हाट्सएप की तुलना में अधिक वर्सटाइल बनाता है, जो वर्तमान में स्मार्ट टीवी पर उपबल्ध नहीं है।
इतना ही नहीं, ऐप यूजर्स को नॉर्मल और ग्रुप कॉल करने का ऑप्शन भी देता है। जिससे यूजर्स के लिए बड़ी स्क्रीन पर दूसरों से जुड़ना आसान हो जाता है।
Zoho अपनी प्राइवेसी-फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देते हुए कहता है कि चैट ट्रांजिट के दौरान एन्क्रिप्टेड होती हैं और यूजर डेटा न तो विज्ञापनदाताओं के साथ और न ही किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जाता है। ऐप का हल्का डिजाइन कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन और 2G/3G नेटवर्क पर भी स्मूथली चल सकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बिना दिक्कत के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।