अब आपका iPhone रहेगा पूरी तरह सुरक्षित, AppleCare+ में आया ये बड़ा अपडेट

AppleCare+ India: Apple ने भारत में अपने AppleCare+ प्रोटेक्शन प्लान को बढ़ा दिया है और एक नया प्लान भी शुरू किया है जो iPhone की चोरी और गुम होने पर कवर करता है। यह पहली बार है जब भारतीय ग्राहकों को सीधे Apple से इतनी सुरक्षा मिल रही है।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 12:07 PM
Story continues below Advertisement
अब आपका iPhone रहेगा पूरी तरह सुरक्षित, AppleCare+ में आया ये बड़ा अपडेट

AppleCare+ India: Apple ने भारत में अपने AppleCare+ प्रोटेक्शन प्लान को बढ़ा दिया है और एक नया प्लान भी शुरू किया है जो iPhone की चोरी और गुम होने पर कवर करता है। यह पहली बार है जब भारतीय यूजर्स को सीधे Apple से इतनी सुरक्षा मिल रही है। कंपनी ने मासिक और वार्षिक भुगतान के ऑप्शन भी पेश किए हैं, जिससे यह प्लान खरीदना और आसान हो गया है।

AppleCare+, Apple का ऑफिशियल प्रोटेक्शन प्लान है। यह सिर्फ एक साल की सामान्य वारंटी से ज्यादा सुरक्षा देता है और accidental damage होने पर रिपेयर व सपोर्ट भी कवर करता है। अब तक, भारतीय यूजर्स के पास केवल सामान्य AppleCare+ प्लान ही उपलब्ध थे, जो accidental damage और बैटरी सेर्विस जैसी चीजों को कवर करते थे। नए अपडेट के साथ, अब Apple अधिक फ्लेक्सिबल प्लान पेश कर रहा है, जिसमें उन लोगों के लिए भी मासिक सब्सक्रिप्शन शामिल है, जो एक बार में पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते हैं।

सबसे बड़ा बदलाव iPhone के लिए चोरी और नुकसान के साथ AppleCare+ की शुरुआत है। यह प्लान 799 रुपये प्रति माह से शुरू होता है और हर साल चोरी या नुकसान की दो घटनाओं तक को कवर करता है। इसका मतलब है कि अगर कोई आपका iPhone चुरा लेता है या गलती से खो देता है, तो Apple उसे बदल देगा। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि भारत में ज्यादातर यूजर्स इस तरह की सुरक्षा के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पर निर्भर थे।


चोरी और नुकसान के अलावा, इस प्लान में नियमित AppleCare+ में मिलने वाली सभी सुविधाएं शामिल हैं। इसमें आपके iPhone की अनलिमिटेड accidental damage की रिपेयर असली Apple पार्ट्स के साथ की जाती है, और आपको कभी भी प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है। जब बैटरी की हेल्थ एक तय सीमा से नीचे चली जाती है, तो उसको फ्री में बदलने की सुविधा भी दी जाती है। iPhone की सभी रिपेयर और रिप्लेसमेंट Apple स्टोर या Apple सर्विस सेंटर में ही की जाती हैं, जिससे आपको ओरिजिनल पार्ट्स और भरोसेमंद सर्विस मिलती है।

Apple ने ग्राहकों के लिए इन प्लान्स को खरीदना और मैनेज करना भी बेहद आसान बना दिया है। यूजर्स अपने iPhone, iPad या Mac पर सेटिंग्स ऐप से सीधे योग्यता की जांच कर सकते हैं, सभी प्लान विकल्प देख सकते हैं और सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। प्लान खरीदने के तुरंत बाद कवरेज शुरू हो जाता है।

ये बदलाव दिखाते हैं कि Apple अब भारत में भी वही सुविधाएं दे रहा है जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सालों से मिल रही थीं, जैसे मासिक AppleCare+ प्लान और चोरी या खोने पर मिलने वाली सुरक्षा। जो यूजर्स अपने महंगे Apple डिवाइसो की लंबी सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए यह अपडेट उन्हें ज्यादा विकल्प, ज्यादा लचीलापन और ज्यादा मानसिक शांति प्रदान करता है।

यदि ग्राहक उपलब्ध विकल्पों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या किसी योजना के लिए साइन अप करना चाहते हैं, तो वे एप्पल की भारत वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने डिवाइस पर सेटिंग्स ऐप पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टिम कुक के बाद Apple का नया ‘CEO’ कौन? इन चार नामों पर हो सकती है चर्चा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।