अगर आप यूरोप में बसने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप का खूबसूरत शहर ऑस्ट्रिया आपको अपने देश में परमानेंट रेजिडेंस बनने का मौका दे रहा है। बस इसके लिए आपको यहां के कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। ऑस्ट्रिया अपनी खूबसूरत आल्प्स की वादियों और मशहूर कॉफीहाउस कल्चर के लिए जाना जाता है। ये न सिर्फ घूमने के लिए, बल्कि बसने के लिए भी एक बेहतरीन देश माना जाता है।
अगर कोई व्यक्ति यहां कुछ समय से रह रहा है, तो उसे परमानेंट रेजिडेंसी पाने का मौका मिल सकता है। इसकी खास बात है कि इसमें भारतीय भी अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई
कौन से शर्तों को करना होगा पूरा
ऑस्ट्रिया में परमानेंट रेजिडेंस के लिए नियम पूरी तरह से साफ है। अगर आप यहां लगातार 5 साल तक रहते हैं तो आप परमानेंट रेजिडेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद अगर आप यहां के बाकी मानदंडों (नॉर्म्स) को भी पूरा करते हैं, तो आप स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परमिट आपको ऑस्ट्रिया में लंबे समय तक रहने और काम करने की अनुमति देता है। जर्मन में इसे "Daueraufenthalt-EU" कहा जाता है।
कैसे करें इसके लिए अप्लाई
ऑस्ट्रिया में परमानेंट रेजिडेंस पाने की प्रक्रिया इस तरह है
स्टेप 1: सबसे पहले टेम्परेरी परमानेंट रेजिडेंस प्राप्त करें और देश में पांच साल तक कानूनी रूप से रहें।
स्टेप 2: सभी जरूरी डाक्युमेंट्स को तैयार करें, जिनमें- वैलिड पासपोर्ट, निवास परमिट का आवेदन पत्र, रेंट एग्रीमेंट, घर का प्रूफ, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, हेल्थ इंश्योरेंस, जर्मन लैंग्वेज सर्टिफिकेट, क्रेडिट हिस्ट्री, मैरिज सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
स्टेप 3: एप्लिकेशन तैयार करके स्थानीय प्रांतीय सरकारी प्राधिकरण (Provincial Government Authority) या इमिग्रेशन ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से अपॉइंटमेंट लेकर जमा करें।
स्टेप 4: अपॉइंटमेंट के समय बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट आदि) दें।
स्टेप 5: लगभग €210 (करीब ₹21,733) का प्रोसेसिंग फीस जमा करें।
स्टेप 6: आपका एप्लिकेशन अप्रूव होने पर आपको परमानेंट रेजिडेंस कार्ड जारी कर दिया जाएगा।