Credit Cards

वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 6 डेस्टिनेशन, दिल्ली से फ्लाइट लेकर 1 घंटे में जाएंगे पहुंच

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और हर वीकेंड वही कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल और वही भीड़ और पॉल्यूशन से परेशान हो चुके हैं? यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां एक फ्लाइट से पहुंच सकते हैं। जहां जाने के लिए रोड ट्रिप में समय नहीं लगाना होगा। दिल्ली से कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट लेकर वीकेंड वाला ब्रेक ले सकते हैं

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
Weekend Trip: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और हर वीकेंड वही कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल और वही भीड़ और पॉल्यूशन से परेशान हो चुके हैं?

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और हर वीकेंड वही कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल और वही भीड़ और पॉल्यूशन से परेशान हो चुके हैं? यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां एक घंटे की फ्लाइट से पहुंच सकते हैं। जहां जाने के लिए रोड ट्रिप में समय नहीं लगाना होगा। दिल्ली से कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट लेकर वीकेंड वाला ब्रेक ले सकते हैं। अगर आप पहले से प्लानिंग कर लें, तो हवाई टिकट भी सस्ते मिल सकते हैं। यहां आपको ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।

वीकेंड हॉलिडे

दिल्ली की गर्मी और भीड़ से निकलने के लिए आपको लंबी छुट्टियों की ज़रूरत नहीं। बस एक छोटा वीकेंड और सस्ता फ्लाइट टिकट काफी है। अगली बार जब बोरियत महसूस हो, तो इनमें से किसी भी डेस्टिनेशन को चुनें और दिल खोलकर घूमने निकल जाएं।


1. शिमला, हिमाचल प्रदेश

दिल्ली से शिमला सिर्फ एक छोटी फ्लाइट की दूरी पर है और यह जगह आज भी अपने पुराने आकर्षण के लिए मशहूर है। यहां के मॉल रोड पर टहलिए, रिज पर बैठकर चाय का मज़ा लीजिए और लक्खड़ बाजार से गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना न भूलें।

किसके लिए बेस्ट है: पहाड़ों में सुकून और पुरानी यादों में खो जाने वालों के लिए।

2. पंतनगर, उत्तराखंड

पंतनगर, उत्तराखंड के झीलों वाले इलाके की एंट्री गेट की तरह है। यहां से नैनीताल, भीमताल और रानीखेत जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन बहुत पास हैं। अगर आप नैनीताल जाना चाहते हैं, लेकिन लंबी ड्राइव से बचना चाहते हैं, तो यह बढ़िया ऑप्शन है।

किसके लिए बेस्ट है: फैमिली ट्रिप और नेचर लवर्स के लिए।

3. शिलॉन्ग, मेघालय

अगर आप दिल्ली की भीड़ से दूर किसी शांत, बादलों से घिरी जगह की तलाश में हैं, तो शिलॉन्ग एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे 'स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट' कहा जाता है। यहां के लिविंग रूट ब्रिज, साफ-सुथरी सड़कों और हरियाली से भरे वातावरण में आपको अलग ही सुकून मिलेगा।

किसके लिए बेस्ट है: म्यूजिक लवर्स, क्लाइमेट एक्सप्लोरर और नेचर सीकर्स के लिए।

4. ग्वालियर, मध्य प्रदेश

इतिहास और संगीत के शौकीनों के लिए ग्वालियर एक छुपा खजाना है। यहां का विशाल किला, राजसी महल और संग्रहालय एक शाही अनुभव देते हैं। यह जगह ज्यादा भीड़भाड़ वाली भी नहीं है।

किसके लिए बेस्ट है: हिस्ट्री बफ्स और आर्ट लवर्स के लिए।

5. बीकानेर (NAL), राजस्थान

अगर आपको थार के रेगिस्तान, ऊंट की सवारी और मसालेदार राजस्थानी खाने का शौक है, तो बीकानेर आपके लिए है। यह जैसलमेर जितना टूरिस्टिक नहीं है, लेकिन उतना ही सांस्कृतिक रूप से महत्व रखता है।

किसके लिए बेस्ट है: डेजर्ट एडवेंचर और हेरिटेज लवर्स के लिए।

6. कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

अगर मनाली जाने का मन हो लेकिन 12 घंटे की बस या कार यात्रा नहीं करनी है, तो कुल्लू (भुंतर एयरपोर्ट) आपकी मदद कर सकता है। यहां से कसोल, मणिकरण और रोहतांग जैसे ट्रैवल डेस्टिनेशन बेहद करीब हैं।

किसके लिए बेस्ट है: बैकपैकर, ट्रेकिंग प्रेमियों और स्नो लवर्स के लिए।

No Fuel for Old Vehicle: 1 जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल,

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।