चीन का ये खूबसूरत शहर सर्दियों में और भी हो जाता है खास, पर्यटकों के लिए लॉन्च हुआ ये स्पेशल प्रोग्राम

चीन के लान्झू शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन की शुरुआत की है, जिसका नाम “गोल्डेन सीजन” रखा गया है। इसका मकसद ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लान्झू के कल्चर से जोड़ना है। जानें इसके बारे में

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
इस पूरी योजना का मकसद लान्झू को टूरिस्ट के लिए बेहतर बनाना है (Photo: Canva)

सर्दियों के मौसम में दुनिया के ज्यादातर हिस्से बर्फ की चादर से ढक जाती है, इस मौसम में घूमने का अलग ही एक्सपीरिएंस होता है। इन जगहों पर जाकर एक अलग सा ही सुकून मिलता है। वहीं सर्दियों में चीन की खूबसूरती भी देखने लायक होती है। चीन के लान्झू शहर में टूरिस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन की शुरुआत बड़े स्तर पर की गई है। इस अभियान का नाम “गोल्डेन सीजन” रखा गया है। इसका मकसद ठंड के मौसम में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को लान्झू की ओर अटेक्ट करना और लोगों को यहां की कल्चर से जोड़ना है। येलो नदी (पीली नदी) के किनारे बसे इस खूबसूरत शहर की इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बनाई गई है। आइए जानते हैं क्या खास है इस कार्यक्रम में

विंटर–स्प्रिंग टूरिज्म सीजन कुल 185 खास कार्यक्रम रखे गए हैं, जिन्हें 26 विशेष रियायती नीतियों का समर्थन भी मिला है। इस पूरी योजना का मकसद लान्झू की इमेज को और बेहतर बनाना है, जिससे ठंड के मौसम में भी ये शहर लोगों की पहली पसंद बने। एक ऐसी जगह जहां घूमना आसान, आरामदायक और बजट-फ्रेंडली हो।

होटलों में मिलेगी ये छूट


इस पहल के तहत रहने की सुविधाओं ने स्थानीय होटलों को काफी मदद होगी। चीन के लान्झू के 10 से ज्यादा स्टार होटल इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और अपने कमरों पर 10 से 30 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। इन ऑफरों से यात्रियों के लिए ठंड के मौसम में लान्झू आना पहले से ज्यादा किफायती और आकर्षक बन गया है। मेहमानों को अच्छा अनुभव देने के लिए होटलों ने कई अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी हैं। कुछ होटल लंबे समय तक रहने वाले मेहमानों को 'फ्री ब्रेकफास्ट' दे रहे हैं, जबकि कई होटल अपने पैकेज में स्थानीय घूमने की जगहों के टिकट या पीली नदी क्रूज के पास भी शामिल कर रहे हैं। इससे यात्रियों को उनकी यात्रा का ज्यादा फायदा मिलता है। इन खास कोशिशों का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि सर्दी–वसंत में आने वाला हर पर्यटक आरामदायक और किफायती अनुभव पा सके।

कैसे देंख सकते हैं कार्यक्रम

इस सीजन के एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में लान्झू की समृद्ध संस्कृति को खास जगह दी गई है। 23वां लान्झू  स्प्रिंग महोत्सव टेंपल फेयर 17 फरवरी 2026 से शुरू होगा, जो इस बार का मुख्य आकर्षण है। इसमें अमूर्त सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कई ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस होंगे, जैसे फेमस सिंह डांस और एनर्जी से भरा ताइपिंग ड्रम शो। लोगों इन कार्यक्रमों को दो तरह से देख सकते हैं। एक, तय जगहों पर जाकर लाइव शो देखना और दूसरा, ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से इन पारंपरिक कलाओं का आनंद ले सकें।

ट्रेडिशनल प्रोग्राम

इस मौसम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कला और संगीत को खास जगह दी गई है। आधिकारिक कैलेंडर में तीन सिम्फनी संगीत कार्यक्रम रखे गए हैं, जो नवंबर और दिसंबर में लान्झू कॉन्सर्ट हॉल में होंगे। इन कार्यक्रमों का मकसद पारंपरिक लोक कलाओं के साथ आधुनिक और शानदार सांस्कृतिक अनुभव जोड़ना है, ताकि लोग अलग–अलग तरह के कार्यक्रमों का एन्जॉय कर सकें। वसंत महोत्सव में टूरिस्टों को स्थानीय परंपराओं से जोड़ने पर भी खास ध्यान दिया गया है। इसके लिए कई अनोखे लोक–नृत्य और पारंपरिक शो पेश किए जाएंगे।

दी गई ये रियायतें

शहर ने टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने बड़े ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों तक पहुंच और किफायती सुविधाओं को काफी बेहतर बनाया है। इसके लिए 26 तरह की छूटें दी गई हैं, जिनका फायदा कई फेमस जगहों पर मिलता है, जैसे शुइमो डैनक्सिया राष्ट्रीय उद्यान की अनोखी चट्टानें, पीली नदी मीनार और किंगचेंग प्राचीन नगर जैसी पुरानी ऐतिहासिक जगहें। इन रियायतों की वजह से अब टूरिस्टों के लिए इन स्थलों तक पहुंचना और घूमना पहले से ज्यादा आसान और किफायती हो गया है। सबसे खास बात यह है कि यात्री अगर अपना बोर्डिंग पास दिखाएं, तो वे कई टूरिस्ट स्पॉट में आधी कीमत पर एंट्री कर सकते हैं। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अभी–अभी फ्लाइट से शहर पहुंचे हैं, ताकि वे बिना किसी परेशानी के आसानी से स्थानीय जगहें घूम सकें।

शुरू हुई फ्लाइट सेवा

फ्लाइट से जुड़े नए फैसलों ने लान्झू और आसपास के इलाकों की यात्रा को पहले से बहुत आसान बना दिया है। इस नए सीज़न में पांच और इंटर-सिटी रूट शुरू किए गए हैं, जिससे अब कुल सात हवाई मार्ग लान्झू को पड़ोसी देशों से जोड़ते हैं। इन उड़ानों को “एयर शटल” कहा गया है, क्योंकि ये तेज़ और आरामदायक छोटी दूरी की यात्रा को और आसान बनाती हैं। इन नए रूटों से लान्झोउ का जियायुगुआन, झांगये और उत्तर-पश्चिम के पांच बड़े शहरों से सीधा संपर्क हो गया है। पहले जहां इन जगहों तक सड़क से पहुंचने में 8 से 10 घंटे लगते थे, अब फ्लाइट से सिर्फ 1.5 से 2.5 घंटे में पूरा हो जाता है।

देश के बाहर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये जगहें हैं बेस्ट, मिलती है डायरेक्ट फ्लाइट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।