बर्फ, पहाड़ और अनोखे नजारे...सर्दियों में जन्नत सी बन जाती हैं भारत की ये जगहें, फैमली के साथ बनाए ट्रिप का प्लान

भारत में सर्दियां अपने साथ खास खूबसूरती लेकर आती हैं। ठंडी हवा, बर्फ से ढके पहाड़ और हर मोड़ पर दिखने वाले दिलकश नजारे माहौल को और खूबसूरत बना देते हैं। अगर आप बर्फ देखने की प्लानिंग तो कर रहे हैं लेकिन लंबी ड्राइव से बचना चाहते हैं, तो देश में कई ऐसी सर्दियों की डेस्टिनेशन हैं जहाँ आप सीधे फ्लाइट से पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर बर्फ, ठंड और प्राकृतिक नजार अपना अलग ही चार्म है।

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपके लिए कौन सी जगहें हैं बेस्ट (Photo: canva)

भारत में सर्दियां का मौसम अपने साथ खास खूबसूरती लेकर आती हैं। इस मौसम में भारत में हर जगह कुछ अलग ही देखने को मिलता है। कहीं पहाड़ों पर पड़ने वाली बादलों की परछाई आंखों को सुकून देती है तो कहीं मैदानों में सफेद चादर से लगने वाले बर्फ अनोखा नजारा दिखाते हैं। सर्दियों के मौसम में तो देश के कई हिस्से जन्नत से बन जाते हैं। इस मौसम में भारत में घूमने का अपना अलग ही मजा है तो आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में आपके लिए कौन सी जगहें हैं बेस्ट।

औली

औली, उत्तराखंड गढ़वाल हिमालय में बसा एक खूबसूरत बर्फीला हिल स्टेशन है, जहां दूर तक फैली सफेद चादर और नंदा देवी व त्रिशूल जैसी ऊंची चोटियों के नजारे किसी सपने जैसे लगते हैं। यह जगह स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए बेहद मशहूर है, साथ ही यहां की ठंडी हवा और शांत माहौल गर्म कॉफी या चार के साथ आपको एक अलग ही सूकुन देता है। यहां जानें के लिए आप देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे तक पहुंचकर आप आसानी से इस शांत, सुकूनभरी बर्फीली दुनिया के करीब पहुंच सकते हैं। यहां हर तरफ सर्दियों का असली जादू बिखरा हुआ है।


मनाली

पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश में मनाली सर्दियों में एक खूबसूरत ठिकाना है। यहां हर ओर बर्फ की चमक और पहाड़ों की शांति महसूस होती है। यहां की भीड़ भरी गलियों से लेकर सोलंग घाटी और रोहतांग जैसे लोकप्रिय स्थलों तक, सब जगह स्कीइंग, स्लेजिंग और बर्फ में खेलने जैसी रोमांचक गतिविधियों का मज़ा लिया जा सकता है। कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे (भुंतर) तक पहुंचने के बाद आप कुछ ही समय में इन बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच पहुंच जाते हैं। यहां के शानदार नजारे आपका मन तुरंत खुश कर देते हैं।

लाचुंग और जीरो पॉइंट

सिक्किम के उत्तरी हिस्से में बसे लाचुंग और ज़ीरो पॉइंट शांत, कम भीड़ वाले बर्फीले इलाकों के लिए जाने जाते हैं। यहां पहाड़ों की सुन्दरता बिल्कुल प्राकृतिक रूप में दिखाई देती है। यहां बर्फ से ढकी चोटियां, बहती ठंडी नदियां और छोटे पहाड़ी गांव मिलकर एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो सर्दियों में घूमने वालों के लिए खास अनुभव देता है। बागडोगरा हवाई अड्डे तक पहुंचकर आप आराम से इस शांत और खूबसूरत सर्दियों की दुनिया की ओर सड़क मार्ग से एक मनमोहक यात्रा शुरू कर सकते हैं।

लेह

लद्दाख सर्दियों में एक ऐसी जगह बन जाता है जहां बर्फ से ढका ऊंचा पहाड़ी रेगिस्तान किसी दूसरी ही दुनिया जैसा लगता है। ठंड के मौसम में पहाड़ सफेद चमक से भर जाते हैं, नदियाँ जम जाती हैं और चादर ट्रेक जैसे रोमांचक अनुभव यहां के आकर्षण को और बढ़ा देते हैं। चारों ओर की शांति और खुला आकाश मन को सुकून देने वाला होता है। सीधे लेह हवाई अड्डे पर उतरकर आप इस अनोखी और खूबसूरत सर्दियों की धरती को करीब से महसूस कर सकते हैं।

कुफरी

हिमाचल प्रदेश शिमला के पास स्थित एक खूबसूरत जगह है,ये सर्दियों में रोमांच पसंद लोगों के लिए खूबसूरत जगह है। यहां स्नो स्लाइड का मजा, घुड़सवारी का अनुभव और बर्फ से ढके हिमालय के शानदार नजारे किसी भी दिन की यात्रा या छोटे वीकेंड ट्रिप को खास बना देते हैं। शिमला हवाई अड्डे तक पहुंचकर आप आसानी से इस खिलखिलाती बर्फ और मस्ती से भरी जगह की सैर शुरू कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।