IRCTC लेकर आया श्रीलंका का 7 दिन का टूर पैकेज! 66700 रुपये में फ्लाइट, होटल, फूड सब शामिल, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

IRCTC Sri Lanka Tour Package: क्या आप भी श्रीराम से जुड़ी पवित्र जगहों को घूमना चाहते हैं। साथ ही श्रीलंका के बीच, मंदिर और प्रकृतिक सुंदरता को देखना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। IRCTC श्रीलंका का 7 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC Sri Lanka Tour Package: क्या आप भी श्रीराम से जुड़ी पवित्र जगहों को घूमना चाहते हैं।

IRCTC Sri Lanka Tour Package: क्या आप भी श्रीराम से जुड़ी पवित्र जगहों को घूमना चाहते हैं। साथ ही श्रीलंका के बीच, मंदिर और प्रकृतिक सुंदरता को देखना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। IRCTC श्रीलंका का 7 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज 16 जून 2025 से 22 जून 2025 तक का है। सात दिन क टूर पैकेज में फ्लाइट, फूड, होटल और लोकल घूमना सब शामिल है।

श्रीलंका टूर पैकेज

IRCTC का श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेस्ट है जो श्रीराम से जुड़ी जगहों को देखना चाहते हैं। टूर पैकेज की की शुरुआत मुंबई से श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट (UL 142) से 16 जून को सुबह 3:10 बजे होगी और 22 जून को वापसी की फ्लाइट (UL 143) शाम 5:15 बजे कोलंबो से होगी। इस यात्रा में कोलंबो, चिलाव, डांबुल्ला, सिगिरिया, त्रिंकोमाली, कैंडी, रामबोडा, नुवारा एलिया और पिन्नावाला जैसी जगह दिखाई जाएगी। ये सभी जगहें रामायण काल से जुड़ी हुई हैं।


क्या-क्या दिखाया जाएगा 7 दिन के टूर पैकेज में..

पहला दिन: कोलंबो पहुंचने के बाद चिलाव होते हुए डांबुल्ला का सफर, रास्ते में मनावरी और मुनिश्वरम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

दूसरा दिन: सिगिरिया किले का फोटो स्टॉप, डांबुल्ला गुफा मंदिर और त्रिंकोमाली में शिव कोनेश्वरम और लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

तीसरा दिन: कैंडी की ओर रवाना, बॉटनिकल गार्डन, कैंडियन सांस्कृतिक शो और टेम्पल ऑफ टूथ रिलिक का दिखाया जाएगा।

चौथा-पांचवां दिन: रामबोडा में हनुमान मंदिर, नुवारा एलिया में सीता अम्मन मंदिर, गायत्री पीठ, दिवुरंपोला मंदिर व झील की सैर कराई जाएगी।

छठा दिन: पिन्नावाला हाथी अनाथालय और कोलंबो सिटी टूर, जिसमें राष्ट्रीय संग्रहालय, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि शामिल हैं। छठे दिन ये सभी दिखाया जाएगा।

सातवां दिन: विभीषण मंदिर दर्शन के बाद दोपहर की फ्लाइट से वापसी होगी। सीधे मुंबई आ जाएंगे।

पैकेज रेट

सिंगल ऑक्यूपेंसी: 91,150 रुपये प्रति व्यक्ति

डबल ऑक्यूपेंसी: 68,000 रुपये प्रति व्यक्ति

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: 66,700 रुपये प्रति व्यक्ति

बच्चे (2-11 साल) बेड के साथ: 48,800 रुपये

बच्चे बिना बेड: 44,900 रुपय

0-2 साल के बच्चों का किराया IRCTC ऑफिस में कैश में जमा कराना होगा।

पैकेज में क्या-क्या शामिल है?

मुंबई से कोलंबो की रिटर्न फ्लाइट टिकट

3-स्टार होटल में ठहराव (डांबुल्ला – 2 रात, कैंडी – 1 रात, नुवारा एलिया – 2 रात, कोलंबो – 1 रात)

सभी दिनों का फूड टूर पैकेज में शामिल है। ट्रैवलर्स को शाकाहारी, मांसाहारी और जैन खाने का ऑप्शन मिलेगा।

सभी दर्शनीय जगहों की एंट्री टिकट टूर पैकेज में शामिल है।

इंग्लिश स्पीकिंग गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस (70 साल तक), हर दिन 1 लीटर पानी, टिप्स और जीएसटी टूर पैकेज में शामिल है।

क्या शामिल नहीं है?

हवाई किराए और टैक्स में बढ़ोतरी।

एयरपोर्ट टैक्स और TCS (5% या 20% के अनुसार)

पर्सनल खर्च जैसे लांड्री, मिनी बार आदि।

कैंसिल करने की पॉलिसी

30 दिन पहले कैंसिल करने पर 20% पैसा काटा जाएगा।

30 से 21 दिनों के बीच में कैंसिल करने पर 30% पैसा काटा जाएगा।

20 से 15 दिनों में कैंसिल करने पर 60% पैसा काटा जाएगा।

14 से 8 दिन में कैसिंल करने पर 90% और 8 दिन से कम या नो शो पर 100 फीसदी पैसा कट जाएगा। यानी, ट्रैवलर को कोई पैसा वापिस नहीं मिलेगा। बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए www.irctctourism.com पर जाएं।

सरकार जब चाहे कर सकती है आपकी जमीन पर कब्जा? सुप्रीम कोर्ट का फैसला जानकर हो जाइए अलर्ट

 

Sheetal

Sheetal

Tags: #IRCTC

First Published: Jun 04, 2025 4:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।