Credit Cards

IRCTC Travel Offer:  पहाड़ों की सैर अब किफायती और सुविधाजनक, जानें IRCTC के टूर प्लान की डिटेल्स

IRCTC Travel Offer: लखनऊ के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार मौका लेकर आया है। गर्मियों में सुकून भरी छुट्टियों के लिए "डैशिंग दार्जिलिंग और गंगटोक" का 6 दिन और 5 रातों का खास हवाई टूर पैकेज तैयार किया गया है, जिसमें आपको कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और गंगटोक की खूबसूरत वादियों का रोमांचक अनुभव मिलेगा

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
IRCTC Travel Offer: इस खास टूर पैकेज की कीमत एक व्यक्ति के लिए 86,300 रुपये रखी गई है।

बढ़ती गर्मी और शहरों की भागदौड़ से कुछ दिन सुकून की तलाश में हैं? तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया है एक सुनहरा मौका! गर्मियों की छुट्टियों में जब पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली बुला रही हो, तब क्यों न कुछ दिन प्रकृति की गोद में बिताए जाएं? खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हेक्टिक लाइफस्टाइल से ब्रेक लेना चाहते हैं, ये टूर पैकेज बिल्कुल परफेक्ट है। आईआरसीटीसी ने लखनऊ से दार्जिलिंग और गंगटोक की वादियों तक एक शानदार हवाई यात्रा का प्लान तैयार किया है, जो न सिर्फ आरामदायक है बल्कि एडवेंचर और शांति दोनों का सही मेल भी है।

ये टूर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ हिमालयी संस्कृति की झलक भी दिखाएगा। शानदार होटलों में ठहरने से लेकर प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सैर तक, इस टूर में वो सब कुछ है जो एक यादगार छुट्टी के लिए चाहिए।

6 दिन, 3 शहर, अनगिनत यादें


ये टूर पैकेज पांच रात और छह दिन का है, जिसमें पर्यटक कलिम्पोंग, दार्जिलिंग और गंगटोक की सुंदर वादियों का आनंद ले सकेंगे। यात्रा 20 जून को शुरू होगी और 25 जून को समाप्त होगी।

हवाई यात्रा और 3 स्टार होटल की सुविधा

लखनऊ से बागडोगरा तक आने-जाने की सुविधा फ्लाइट से दी गई है। ठहरने के लिए तीन स्टार होटलों में शानदार इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही यात्रियों को टूर के दौरान भोजन की भी सुविधा दी जाएगी।

पर्यटन स्थलों की लंबी लिस्ट

इस टूर में पर्यटकों को पाइन व्यू फ्लावर नर्सरी, गोल्फ कोर्स, डर्बिन धारा हिल्स, त्सोम्गो झील, बाबा हरभजन सिंह स्मारक, एनची मठ, हनुमान टोक, ताशी व्यू प्वाइंट, बतासिया लूप, जापानी मंदिर, पीएन प्राणी उद्यान, चाय बागान और तेनजिंग रॉक जैसे कई दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी।

कीमत और बुकिंग का तरीका

इस खास टूर पैकेज की कीमत एक व्यक्ति के लिए 86,300 रुपये रखी गई है। दो लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति खर्च 66,600 रुपये, और तीन लोगों के समूह में प्रति व्यक्ति 62,600 रुपये होगा। बच्चों के लिए भी विशेष रेट उपलब्ध हैं – बेड सहित 54,700 रुपये और बिना बेड के 51,900 रुपये।

कहां और कैसे करें बुकिंग?

बुकिंग के लिए आप लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या उनकी आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पूरी जानकारी और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाती हैं ये हिल स्टेशन, हिमाचल की ये खूबसूरत जगहें हैं बेस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।