साल 2025 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। साल 2026 शुरू होने के साथ ही लोग अपने परिवार के साथ परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं। अगले साल कई जरूरी छुट्टियां ऐसे दिनों में हैं, जिनसे लंबे वीकेंड आसानी से बन सकते हैं। पूरे साल पब्लिक हॉलिडे भी सही समय पर मिलेंगे। ऐसे में 2026 उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो पहले से ट्रैवल प्लान करना पसंद करते हैं। चाहे आप पहाड़ों में शांति से समय बिताना चाहते हों, समुद्र किनारे घूमने का मन हो या रोज की भागदौड़ से थोड़ा आराम लेना चाहते हों, सही तरह से की गई प्लानिंग इन लंबे वीकेंड को आपकी छुट्टियों को खास और यादगार बना सकती है। जानें इस साल कितने लॉन्ग हॉलिडे मिलने वाले हैं।
साल 2026 की शुरुआत छुट्टियों के लिहाज से काफी शानदार रहने वाली है। नए साल का पहला दिन गुरुवार को पड़ रहा है, ऐसे में अगर 2 जनवरी (शुक्रवार) को छुट्टी ले ली जाए तो 1 से 4 जनवरी तक लगातार चार दिन का ब्रेक मिल सकता है। वहीं जनवरी के आखिर में भी घूमने का अच्छा मौका बनेगा, क्योंकि वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस पास-पास हैं। अगर 23 और 24 जनवरी को छुट्टी प्लान कर ली जाए, तो 23 से 26 जनवरी तक चार दिन का लंबा ब्रेक मिल जाएगा, जो किसी छोटी ट्रिप, ऐतिहासिक जगहों की सैर या पहाड़ों की यात्रा के लिए बेहतरीन रहेगा।
मार्च और अप्रैल 2026 में वसंत के मौसम के साथ घूमने-फिरने के अच्छे मौके मिलेंगे। मार्च में होली जैसे त्योहार हैं, जिन्हें वीकेंड के साथ जोड़कर छोटी लेकिन मजेदार छुट्टियां प्लान की जा सकती हैं। वहीं अप्रैल (3 अप्रैल) की शुरुआत में गुड फ्राइडे की छुट्टी भी है, जिससे कम छुट्टी लेकर तीन दिन का आरामदायक वीकेंड बनाया जा सकता है। ये छोटे ब्रेक फैमिली के साथ बाहर घूमने, सांस्कृतिक जगहें देखने या मौसम की पहली धूप का आनंद लेने के लिए बिल्कुल सही रहेंगे।
मई 2026 की शुरुआत भी छुट्टियों के लिहाज से अच्छी रहेगी। 1 मई को बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार के दिन पड़ रही है, जिससे बिना ज्यादा छुट्टी लिए तीन दिन का वीकेंड बन जाएगा। यह समय उन लोगों के लिए बढ़िया रहेगा जो भीड़-भाड़ से दूर रहकर प्रकृति के बीच टहलना चाहते हैं, समुद्र किनारे सुकून भरा वक्त बिताना चाहते हैं या किसी शांत गांव में आराम करने का प्लान बना रहे हैं।
जून 2026 के आखिर में मुहर्रम के आसपास एक और अच्छा वीकेंड मिलने की उम्मीद है। यह मौका मॉनसून के पूरी तरह शुरू होने से पहले थोड़ा ब्रेक लेने के लिए सही रहेगा। इस दौरान आप छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं या बस रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर रहकर खुद को तरोताज़ा कर सकते हैं।
जुलाई के बाद अगस्त के आखिर से त्योहारों का दौर शुरू हो जाता है। इस दौरान रक्षा बंधन (28 अगस्त) और जन्माष्टमी (4 सितंबर) जैसी छुट्टियां वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं, जिससे थोड़ी समझदारी से प्लानिंग करने पर तीन दिन का वीकेंड बनाया जा सकता है। यह समय परिवार के साथ घूमने या त्योहार मिलकर मनाने के लिए बहुत अच्छा रहेगा। वहीं सितंबर में गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) सोमवार को पड़ रही है, जिससे वीकेंड के साथ मिलाकर बिना ज्यादा छुट्टी लिए आराम का अच्छा मौका मिल जाएगा।
अक्टूबर 2026 छुट्टियों के लिहाज से काफी शानदार रहने वाला है। महीने की शुरुआत में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती शुक्रवार के दिन पड़ रही है, जिससे आसानी से तीन दिन का वीकेंड मिल जाएगा। वहीं महीने के आखिर में दशहरा और वाल्मीकि जयंती के आसपास भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं। अगर छुट्टियों की सही तरह से प्लानिंग कर ली जाए, तो बिना ज्यादा छुट्टी लिए लंबा और आरामदायक ब्रेक लिया जा सकता है।
साल के आखिरी महीनों में भी छुट्टियों का मजा बना रहता है। नवंबर की शुरुआत में दिवाली और गोवर्धन पूजा वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं, जिससे थोड़ी सी प्लानिंग के साथ अतिरिक्त छुट्टी मिल सकती है। वहीं दिसंबर के अंत में क्रिसमस (25 दिसंबर) शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे तीन दिन का त्योहार वाला वीकेंड बन जाएगा और साल का शानदार अंदाज में खत्म होगा।