ऐसे में कुछ खास जगहें होती हैं जहां मॉनसून का मजा सबसे ज्यादा लिया जा सकता है। अगर आप इस बारिश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह गेटवे आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। चलिए, जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में, जो इस बार बारिश में आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी।
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी, जिसे भारत का बारिश राजधानी कहा जाता है, यहां बारिश इतनी होती है कि सब कुछ जैसे हरा-भरा और जादुई लगने लगता है। यहां के झरने, लाइविंग रूट ब्रिज और कोहरा आपको प्रकृति की शक्ति महसूस कराएंगे।
कुमाराकम, केरल
कुमाराकम में बारिश का मौसम बैकवाटर की खूबसूरती को और निखार देता है। घर नौका की सैर, पक्षियों का नजारा और हरियाली से घिरे झरने यहां आपको एकदम फैमिली टाइम और रिलैक्सेशन देंगे।
गोवा
गोवा की समुद्री पंक्तियां और पुराने पुर्तगाली घर बारिश में और ज्यादा सुरम्य नजर आते हैं। यहां की शांति से आप भीगते बारिश के बीच मन को ठंडक देंगे।
पुरी, ओडिशा
पुरी में मॉनसून के बीच रथ यात्रा और समुद्र की जल-लहरें आपके यात्रा को और भी खास बना देंगी। यहां का सांस्कृतिक माहौल बारिश में कुछ अलग ही परवान चढ़ता है।
उड़ीसा का ओरछा
बारिश के मौसम में ओरछा की तहजीब और हरे-भरे जंगल आपको शांति और ठंडक देंगे। प्राकृतिक झरने और पुराने किले बारिश में और भी आकर्षक लगते हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
मॉनसून में गंगा किनारे और ऋषिकेश के जंगलों में शांति का अलग ही अनुभव होता है। योग-ध्यान और प्राकृतिक सुंदरता आपको तनावमुक्त कर देंगे।
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
कोडाइकनाल की घाटियां बारिश के समय और खुबसूरत नजर आती हैं। यहां के झरने और जंगलों की हरियाली आपको एक नए सुकून का अनुभव देती है।
माउंट आबू, राजस्थान
माउंट आबू मॉनसून में राजस्थान का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां बारिश के बाद ठंडक और हरियाली का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।