मानसून आते ही मुंबई से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित लोनावला और खंडाला एक अलग ही जगह बन जाती है। बारिश के समय यहां पर हर तरफ हरियाली और ताजगी ही दिखती है। मुंबई और पुणे से सिर्फ कुछ घंटों की दूरी पर बसे ये हिल स्टेशन बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाते हैं। बारिश के मौसम में ये जंगल, धुंध से ढकी पहाड़ियों और शांत पगडंडियों के बीच लोनावला और खंडाला किसी पेंटिंग से कम नहीं लगता है।