Diwali air travel relief : दिवाली से पहले हवाई यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। DGCA के निर्देश पर एयरलाइंस ने कई रूट्स पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी है, जिससे टिकटों पर दबाव कम हुआ है। हालांकि, कुछ रूट्स पर किराए अब भी ऊंचे हैं। लेकिन जो यात्री अब टिकट बुक कर रहे हैं, उन्हें 10 दिन पहले की तुलना में कुछ सस्ते दाम मिल रहे हैं। अभी क्या है हवाई किरायों की स्थिति,ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि दिवाली पर हवाई सफर आसान हो गया है। दिवाली पर फ्लाइट्स बढ़ीं हैं और टिकट सस्ते हुए हैं।