Get App

इंडियंस के लिए फिलीपींस बना हॉटस्पॉट! 14 दिनों का फ्री वीजा, दिल्ली-मनीला डायरेक्ट फ्लाइट और बजट होटल, मिलेगा सब

Philippines Tourism: हम जब भी घूमने के बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कहां जाएं? मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है.. ऐसी जगह जहां झरने, नदी समुद्र का किनारा, पहाड़, कल्चर, बार, कसीनो, सिटीलाइफ और शॉपिंग के सभी ऑप्शन एक ही जगह मिल जाएं। अब अगर आप इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम घूम चुके हैं, तो साउथ एशियन कंट्री का एक हीरा आप भूल रहे हैं.. फिलीपींस, मनीला

Sheetalअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:33 PM
इंडियंस के लिए फिलीपींस बना हॉटस्पॉट! 14 दिनों का फ्री वीजा, दिल्ली-मनीला डायरेक्ट फ्लाइट और बजट होटल, मिलेगा सब
Philippines Tourism: हम जब भी घूमने के बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कहां जाएं?

Philippines Tourism: हम जब भी घूमने के बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कहां जाएं? मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है.. ऐसी जगह जहां झरने, नदी समुद्र का किनारा, पहाड़, कल्चर, बार, कसीनो, सिटीलाइफ और शॉपिंग के सभी ऑप्शन एक ही जगह मिल जाएं। साथ ही वीजा के लिए भी सोचना न पड़े। बस बैग पैक करो और निकल जाओ। अब अगर आप इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम घूम चुके हैं, तो साउथ एशियन कंट्री का एक हीरा आप भूल रहे हैं.. फिलीपींस, मनीला।

एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट

अभी तक दिल्ली से फिलीपींस मनीला जाने के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी। पहले भारत से मनीला जाने के लिए सिंगापुर, बैंकॉक या कुआलालंपुर होकर जाना पड़ता था, जिससे मनीला पहुचंने में पूरा एक दिन आराम से लग जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। अब अच्छी बात ये है कि एयर इंडिया ने दिल्ली से मनीला फिलिपींस की राजधानी के लिए पहली बार नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू कर दी है। इससे अब मनीला सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकते हैं। अब न ही कोई ट्रांजिट होगा और न ही लंबा इंतजार करना होगा।

भारतीयों को 14 दिन की वीजा फ्री एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें