Philippines Tourism: हम जब भी घूमने के बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कहां जाएं? मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है.. ऐसी जगह जहां झरने, नदी समुद्र का किनारा, पहाड़, कल्चर, बार, कसीनो, सिटीलाइफ और शॉपिंग के सभी ऑप्शन एक ही जगह मिल जाएं। साथ ही वीजा के लिए भी सोचना न पड़े। बस बैग पैक करो और निकल जाओ। अब अगर आप इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम घूम चुके हैं, तो साउथ एशियन कंट्री का एक हीरा आप भूल रहे हैं.. फिलीपींस, मनीला।