Credit Cards

Goa: गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान, मानसून में इन रोड ट्रिप्स पर जरूर जाएं

Goa Trip: गोवा सिर्फ बीच और नाइटलाइफ के लिए नहीं, बल्कि घूमने के शौकीनों के लिए भी एक बढ़िया जगह है। मानसून में अगर आप भीड़ से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो गोवा से शुरू होने वाली रोड ट्रिप्स शानदार ऑप्शन हो सकती हैं

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:18 PM
Story continues below Advertisement
ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे (Photo: Canva)

गोवा घूमना हमेशा से ही शानदार एक्सपीरिएंस होता है। गोवा सिर्फ बीच और नाइटलाइफ के लिए ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास है। इस मानसून अगर आप भीड़ से दूर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो यहां से शुरू होने वाली रोड ट्रिप्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत बीच, हरियाली से ढकी पहाड़ियां या खूबसूरत झरनों तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे।

गोवा के आसपास की ये रोड ट्रिप्स आपके सफर में नई ताजगी भर देती हैं। ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे और गोवा की ट्रिप को और ज्यादा शानदार बना देंगे।

गोवा से अंबोली घाट


गोवा से करीब 116 किलोमीटर दूर स्थित अंबोली घाट एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप तीन से साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकते हैं। यह जगह खासतौर पर मानसून के समय अपने घने जंगलों, बादलों से ढके नजारों और झरनों के लिए काफी फेमस है। ठंडी और ताजगी भरी हवा वाला अंबोली उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो गर्मी और भीड़-भाड़ से दूर शांत माहौल में समय बिताना चाहते हैं।

गोवा से चोरला घाट

गोवा से चोरला घाट का रास्ता भी काफी खूबसूरत है। गोवा से चोरला घाट सिर्फ 66 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां तक पहुंचने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। यह हरा-भरा इलाका गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर बसा है और अपनी खूबसूरत वादियों और झरनों के लिए जाना जाता है। यहां की शांति, हरियाली और पक्षियों की चहचहाहट इसे नेचर लवर्स के लिए एक बढ़िया जगह बनाती है।

 

गोवा से गोकर्ण

गोवा से गोकर्ण करीब 122 किलोमीटर दूर है। यहां पर कार से पहुंचने में लगभग तीन से साढ़े तीन घंटे लगते हैं। गोवा से गोकर्ण का रास्ता में हरे-भरे पेड़ों, छोटे गांवों और शांत नजारों से होकर गुजरता है, जो आपके जर्नी को और भी ज्यादा सुंदर बना देता है। गोकर्ण में ओम बीच और कुडले बीच जैसे शांत समुद्र तट हैं, जहां आप आराम से समय बिता सकते हैं।

गोवा से पालोलेम बीच

गोवा से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर पालोलेम बीच है। इसके रास्ते में अरब सागर के खूबसूरत नजारे और गोवा के शांत गांव देखने को मिलते हैं। अपनी अर्धचंद्र जैसी रेखा और शांत माहौल के लिए फेमस ये बीच उन लोगों के लिए एकदम सही है जो भीड़ से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं।

Kufri Ground Report: हिमाचल के मशहूर टूरिस्ट प्लेस कुफरी में लॉकडाउन जैसी स्थिति! दुकानें बंद और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जानें क्यों

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।