Golden Visa: यूरोप का ये देश भारतीय को दे रहा गोल्डन वीजा, जानिए इसके बारे में सबकुछ

ये गोल्डन वीजा इन्वेस्टमेंट बेस्ड रेजिडेंसी योजना खास तौर पर भारतीयों सहित गैर-यूरोपीय देशों के नागरिकों के लिए बनाई गई है। जिसके तहत भारतीय समेत गैर-यूरोपीय नागरिक स्विट्जरलैंड में रह सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है गोल्डने वीजा और कैसे करें इसके लिए अप्लाई

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
इससे उन्हें दुनिया के सबसे सुरक्षित और समृद्ध देशों में से एक में जीवन बिताने का मौका मिलता है

अगर आप यूरोप के खूबसूरत देश यानी स्विट्जरलैंड में घूमने या फिर वहां पर रहने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप का ये देश अपने खूबसूरत नजारों और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। कई भारतीयों का स्विट्जरलैंड में बसने का सपना होता है। वहीं स्विट्जरलैंड में बसने के इस सपने को पूरा करने के लिए स्विस गोल्डन वीजा प्रोग्राम मदद करता है।

ये गोल्डन वीजा इन्वेस्टमेंट बेस्ड रेजिडेंसी योजना खास तौर पर भारतीयों सहित गैर-यूरोपीय देशों के नागरिकों के लिए बनाई गई है। जिसके तहत भारतीय समेत गैर-यूरोपीय नागरिक स्विट्जरलैंड में रह सकते हैं। इससे उन्हें दुनिया के सबसे सुरक्षित और समृद्ध देशों में से एक में जीवन बिताने का मौका मिलता है।

क्या है स्विस गोल्डन वीजा


स्विस गोल्डन वीजा एक ऐसा इन्वेस्टमेंट-बेस्ड रेजिडेंसी प्रोग्राम है, जिसके तहत गैर-यूरोपीय नागरिक, जैसे भारतीय, फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के बदले स्विट्जरलैंड में रहने का अधिकार पा सकते हैं। यह सिर्फ औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि स्विट्जरलैंड की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए वह विदेशी इन्वेस्टर को अट्रैक्ट करता है। इसके साथ अपने इकोनॉमी को भी मजबूत बनाता है और अपनी सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध करता है।

गोल्डन वीजा की एलिजिबिलिटी

स्विस गोल्डन वीजा पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं। आवेदक की उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। साथ ही उसके पास लीगल और स्टेबल इनकम सोर्स होना जरूरी है। स्विट्जरलैंड में रहने के लिए उसे घर किराए पर लेना या खरीदना होगा।

गोल्डन वीजा कैसे प्राप्त करें

इन दो तरीकों से स्विस गोल्डन वीजा प्राप्त किया जा सकता है

लंपसम टैक्स एग्रीमेंट

लंपसम टैक्स एग्रीमेंट के तहत आपको उस स्विस कैंटन को जहां आप रहेंगे हर साल एक तयशुदा टैक्स देना होता है। यह कर आमतौर पर लगभग 2.17 करोड़ रुपये (CHF 200,000) से शुरू होता है और कुछ कैंटन में 6.5 करोड़ रुपये (CHF 600,000) तक हो सकता है। इस नियम में आप किसी नौकरी में काम नहीं कर सकते, लेकिन आपको स्विट्जरलैंड में पूरा निवास अधिकार मिल जाता है।

इनवेस्ट के द्वारा

ये ऑप्शन खासतौर पर कारोबारियों के लिए है। इसके तहत या तो आपको स्विट्ज़रलैंड में नई कंपनी शुरू करनी होगी या फिर किसी मौजूदा कंपनी में कम से कम 10 लाख स्विस फ्रैंक(करीब 9.6 करोड़ रुपये) का इनवेस्ट करना होगा। यह रास्ता उन भारतीय उद्यमियों के बीच काफी लोकप्रिय है जो यूरोप में बिजनेस बढ़ाने के साथ-साथ वहां निवास भी पाना चाहते हैं।

स्विस गोल्डन वीजा के लिए कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले लंपसम टैक्स एग्रीमेंट या इनवेस्टमेंट स्कीम अपना ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद कैंटन अधिकारियों से अप्रुवल लें, आवश्यक डाक्युमेंट जमा करें और सभी औपचारिकताएं पूरी करें।
  • फिर डी-वीजा के लिए आवेदन करें, जिसमें बैंक स्टेटमेंट, पुलिस क्लियरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे डाक्युमेंट देने होते हैं।
  • अप्रुवल मिलने पर स्विट्जरलैंड जाएं और वहां जाकर अपना इनवेस्टमेंट या कर समझौता अंतिम रूप दें।
  • शुरू में अस्थायी निवास मिलता है, लेकिन 10 साल बाद आप स्थायी निवास के लिए और 12 साल पूरे होने पर स्विस नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आम तौर पर, अगर सारी प्रक्रिया ठीक से पूरी हो जाए तो स्विस गोल्डन वीजा मिलने में करीब पांच महीने लगते हैं।

स्विस गोल्डन वीजा मिलने के फायदें

  • इस कार्यक्रम के तहत आप स्विट्ज़रलैंड में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, किसी स्विस कंपनी से जुड़ सकते हैं या फिर आरामदायक लाइफस्टाइल का आनंद ले सकते हैं।
  • यहां का रेजिडेंसी परमिट आपको शेगेवेन क्षेत्र में बिना रुकावट यात्रा करने की सुविधा देता है, जो अक्सर लंबी वीजा प्रक्रियाओं से जूझने वाले भारतीयों के लिए बड़ी राहत है।
  • स्विट्जरलैंड दुनिया का सबसे सेफ देश में गिना जाता है। ये देश परिवारों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यहां की मेडिकल सेवाएं, एजुकेशन, खूबसूरत झीलें अलग ही एक्पीरिएंस कराती हैं।

सामान ही नहीं, भारतीयों की भी अमेरिका में एंट्री मुश्किल, पड़ोसी देशी की भी हालत खराब, लेकिन चीन मजे में

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Aug 28, 2025 5:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।