अगर आप यूरोप के खूबसूरत देश यानी स्विट्जरलैंड में घूमने या फिर वहां पर रहने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप का ये देश अपने खूबसूरत नजारों और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। कई भारतीयों का स्विट्जरलैंड में बसने का सपना होता है। वहीं स्विट्जरलैंड में बसने के इस सपने को पूरा करने के लिए स्विस गोल्डन वीजा प्रोग्राम मदद करता है।
ये गोल्डन वीजा इन्वेस्टमेंट बेस्ड रेजिडेंसी योजना खास तौर पर भारतीयों सहित गैर-यूरोपीय देशों के नागरिकों के लिए बनाई गई है। जिसके तहत भारतीय समेत गैर-यूरोपीय नागरिक स्विट्जरलैंड में रह सकते हैं। इससे उन्हें दुनिया के सबसे सुरक्षित और समृद्ध देशों में से एक में जीवन बिताने का मौका मिलता है।
क्या है स्विस गोल्डन वीजा
स्विस गोल्डन वीजा एक ऐसा इन्वेस्टमेंट-बेस्ड रेजिडेंसी प्रोग्राम है, जिसके तहत गैर-यूरोपीय नागरिक, जैसे भारतीय, फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के बदले स्विट्जरलैंड में रहने का अधिकार पा सकते हैं। यह सिर्फ औपचारिकताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि स्विट्जरलैंड की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए वह विदेशी इन्वेस्टर को अट्रैक्ट करता है। इसके साथ अपने इकोनॉमी को भी मजबूत बनाता है और अपनी सांस्कृतिक विविधता को और समृद्ध करता है।
गोल्डन वीजा की एलिजिबिलिटी
स्विस गोल्डन वीजा पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं। आवेदक की उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। साथ ही उसके पास लीगल और स्टेबल इनकम सोर्स होना जरूरी है। स्विट्जरलैंड में रहने के लिए उसे घर किराए पर लेना या खरीदना होगा।
गोल्डन वीजा कैसे प्राप्त करें
इन दो तरीकों से स्विस गोल्डन वीजा प्राप्त किया जा सकता है
लंपसम टैक्स एग्रीमेंट के तहत आपको उस स्विस कैंटन को जहां आप रहेंगे हर साल एक तयशुदा टैक्स देना होता है। यह कर आमतौर पर लगभग 2.17 करोड़ रुपये (CHF 200,000) से शुरू होता है और कुछ कैंटन में 6.5 करोड़ रुपये (CHF 600,000) तक हो सकता है। इस नियम में आप किसी नौकरी में काम नहीं कर सकते, लेकिन आपको स्विट्जरलैंड में पूरा निवास अधिकार मिल जाता है।
ये ऑप्शन खासतौर पर कारोबारियों के लिए है। इसके तहत या तो आपको स्विट्ज़रलैंड में नई कंपनी शुरू करनी होगी या फिर किसी मौजूदा कंपनी में कम से कम 10 लाख स्विस फ्रैंक(करीब 9.6 करोड़ रुपये) का इनवेस्ट करना होगा। यह रास्ता उन भारतीय उद्यमियों के बीच काफी लोकप्रिय है जो यूरोप में बिजनेस बढ़ाने के साथ-साथ वहां निवास भी पाना चाहते हैं।
स्विस गोल्डन वीजा के लिए कैसे करें अप्लाई
आम तौर पर, अगर सारी प्रक्रिया ठीक से पूरी हो जाए तो स्विस गोल्डन वीजा मिलने में करीब पांच महीने लगते हैं।
स्विस गोल्डन वीजा मिलने के फायदें