Credit Cards

थाईलैंड में नहीं देना होगा डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया! आज ही बनाएं घूमने का प्लान

दुनिया भर से आने वाले टूरिस्ट थाईलैंड के कुछ हिस्से जैसे बैंकॉक, फुकेत और चियांग माई में ही ज्यादा आते है। वहीं थाईलैंड में और कई खूबसूरत जगहें है जहां पर टूरिस्ट अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। सरकार थाईलैंडल के ऐसिन, सुखोथाई और अयुत्या जैसे शहर में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए ये योजना ला रही है

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
इस पहल का मकसद फेमस जगहों पर भीड़ कम करना और टुरिस्ट को देश के कम फेमस खूबसूरत इलाकों तक ले जाना है

हर साल बड़ी संख्या में भारत और दुनिया भर से टुरिस्ट थाईलैंड घूमने जाते हैं। अगर आप भी खूबसूरत समुद्री किनारों और प्राचीन मंदिरों वाले देश थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। थाईलैंड सरकार टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए खास योजना ला रही है। जिसे सुनते ही आप आज ही थाईलैंड जाने के लिए अपना बैग पैक कर लेंगे। थाईलैंड सरकार सितंबर से थाईलैंड सरकार टुरिस्ट को विशेष सुविधा देने जा रही है। इसके तहत थाईलैंड आने वाले विदेशी यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। इस पहल का मकसद फेमस जगहों पर भीड़ कम करना और टुरिस्ट को देश के कम फेमस खूबसूरत इलाकों तक ले जाना है।

दो बार चलाई जाएगी ये योजना

थाईलैंड सरकार विदेशी पर्यटकों को इस साल के अंत तक 2 लाख मुफ्त घरेलू हवाई टिकट देने की योजना बना रही है। थाईलैंड सरकार ने एक खास योजना बनाई है जिसका नाम "अंतर्राष्ट्रीय टिकट खरीदें, थाईलैंड में मुफ्त घरेलू उड़ानें" है । यह अभियान 2025 में सितंबर से नवंबर तक चलाया जाएगा। इस योजना के तहत थाईलैंड आने वाले विदेशी सैलानियों को बैंकॉक, चियांग माई और फुकेत के अलावा दूसरे शहरों की यात्रा के लिए भी फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट मिल सकते हैं।

किनको मिलेगा फायदा


इस योजना में थाईलैंड की थाई एयरवेज, थाई एयरएशिया, बैंकॉक एयरवेज, नोक एयर, थाई लायन एयर और थाई वियतजेट के शामिल होने की उम्मीद है। ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत समेत सभी विदेशी पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। यानी, जो भी यात्री थाईलैंड की यात्रा करेंगे, उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त घरेलू उड़ानों का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।

इन जगहों को पर होती है भारी भीड़

दुनिया भर से आने वाले टूरिस्ट थाईलैंड के कुछ हिस्से जैसे बैंकॉक, फुकेत और चियांग माई में ही ज्यादा आते है। वहीं थाईलैंड में और कई खूबसूरत जगहें है जहां पर टूरिस्ट अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। सरकार थाईलैंडल के ऐसिन, सुखोथाई और अयुत्या जैसे शहर में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए ये योजना ला रही है।

कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

पर्यटन और खेल मंत्री सोरावोंग थिएनथोंग ने बताया कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा और इसके लिए खर्च थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण (TAT) द्वारा उठाया जाएगा। इस योजना को थाई कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि इसके लिए तय किए गए 700 मिलियन बाट (करीब 19.6 मिलियन डॉलर) के बजट में से लगभग 8.8 बिलियन बाट (करीब 246.4 मिलियन डॉलर) का उपयोग किया जाएगा।

मंजूरी मिलने पर थाईलैंड की छह प्रमुख एयरलाइंस इसमें शामिल होंगी और यात्रियों को 20 किलो सामान के साथ रियायती राउंड-ट्रिप टिकट उपलब्ध कराएंगी। सामान्य तौर पर एक तरफ़ा टिकट की कीमत लगभग 1,750 बाट और वापसी टिकट करीब 3,500 बाट होती है। इस योजना के तहत हर विदेशी सैलानी को दो घरेलू उड़ानों के टिकट मिलेंगे। चाहें तो वे सिर् एक तरफ का टिकट भी चुन सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।