Credit Cards

Viral Video: 8 फीट की लौकी का वायरल वीडियो! ताऊ की बात सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक देसी ताऊ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंधे पर करीब 8 फीट लंबी लौकी लटकाए नजर आ रहे हैं। ताऊ का ठेठ अंदाज और देसी स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो ने लोगों को हंसी और हैरानी से भर दिया है

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
Viral video: इंस्टाग्राम पर छाई देसी ताऊ की 8 फीट लौकी

मीडिया की दुनिया में देसी कंटेंट का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार चर्चा में हैं एक बुजुर्ग ताऊ और उनके कंधे पर लटकती एक विशाल लौकी, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। वीडियो में ताऊ का देसी ठाठ, बेपरवाह अंदाज और ग्रामीण भाषा की मिठास लोगों को खूब पसंद आ रही है। हंसी और हैरानी का ये मिक्स कॉन्टेंट हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। लोग न सिर्फ इस लौकी की लंबाई को लेकर चकित हैं, बल्कि ताऊ की बातों और स्टाइल पर भी फिदा हो गए हैं।

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। देसीपन, सरलता और ठेठ ग्रामीण अंदाज की ये झलक सोशल मीडिया यूजर्स को खूब रास आ रही है। देखते ही देखते ताऊ इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।

इंटरनेट पर ताऊ जी की धूम


इंस्टाग्राम पर @gaonkakisankisan नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11.9 मिलियन व्यूज और करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं—कोई तंज कस रहा है कि “प्रधानी छोड़ दी क्या?” तो कोई लिखता है, “फुलेरा से बनराकस की यात्रा शुरू हो गई।” कई लोग तो लोकेशन पूछने लगे हैं कि ये लौकी कहां से मिलेगी।

लौकी के बीज भी बने चर्चा का विषय

@gaonkakisankisan पेज पर मौजूद एक और वीडियो में ताऊ जी ये कहते नजर आते हैं कि वो इस लौकी के बीज “12 दाने सौ रुपये में” बेचते हैं। साथ ही दावा करते हैं कि वो 21 तरह के बीज देते हैं। उनकी बातों में जो देसी आत्मविश्वास और सरलता है, वही दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

देसीपन में छिपा असली कंटेंट का जादू

जहां एक ओर आज के समय में सोशल मीडिया कंटेंट ग्लैमर, ट्रेंड और एडिटिंग से भरा होता है, वहीं ताऊ जी का यह देसी और नेचुरल अंदाज़ एक अलग ही ताजगी लेकर आया है। यह वीडियो साबित करता है कि असली वायरल कंटेंट सिर्फ लाइटिंग और कैमरा एंगल से नहीं, बल्कि दिल से बनता है। ताऊ के देसीपन, मौलिकता और सहजता ने इस वीडियो को इंटरनेट का सुपरहिट बना दिया है।

Kiss cam ने मचा दिया तहलका! कौन है Andy Byron और क्यों फंस गए कॉन्ट्रोवर्सी में?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।