फैंसी ड्रेस शो हर किसी के बचपन का बहुत यादगार हिस्सा होता है। फिल्म, इतिहास, समाज की प्रमुख हस्तियों और धार्मिक किरदारों की तरह तैयार होना और उनकी तरह व्यवहार करना सब कभी न कभी जरूर करते हैं। ऐसा ही कुछ केरल के स्कूल में भी देखने को मिला। केरल के अदूर में ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस शो आयोजित किया गया था। सभी बच्चे अलग-अलग कैरेक्ट के गेटअप में पहुंचे थे। लेकिन सबका ध्यान एक बच्चे ने खींचा था, जो शुतुरमुर्ग यानी ऑस्ट्रिच बन कर पहुंच गया था।