Credit Cards

स्कूल के फैंसी ड्रेस शो में शुतुरमुर्ग बनकर पहुंच गया बच्चा, हंस-हंस कर पागल हुए नेटिजंस

फैंसी ड्रेस शो हम सभी के स्कूली दिनों की याद का अहम हिस्सा है। कुछ मजेदार, मासूम और चुलबुले एक्ट जो यादों में बस गए। ऐसा ही कुछ केरल के स्कूल में हाल ही में देखने को मिला, जब एक बच्चा ऑस्ट्रिच बन कर पहुंच गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
स्कूल के फैंसी ड्रेस शो में शुतुरमुर्ग बनने बच्चे ने सबको हंसाया

फैंसी ड्रेस शो हर किसी के बचपन का बहुत यादगार हिस्सा होता है। फिल्म, इतिहास, समाज की प्रमुख हस्तियों और धार्मिक किरदारों की तरह तैयार होना और उनकी तरह व्यवहार करना सब कभी न कभी जरूर करते हैं। ऐसा ही कुछ केरल के स्कूल में भी देखने को मिला। केरल के अदूर में ऑल सेंट्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस शो आयोजित किया गया था। सभी बच्चे अलग-अलग कैरेक्ट के गेटअप में पहुंचे थे। लेकिन सबका ध्यान एक बच्चे ने खींचा था, जो शुतुरमुर्ग यानी ऑस्ट्रिच बन कर पहुंच गया था।

इस बच्चे का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में बच्चे का एक्ट प्यारा ही नहीं मजेदार भी लग रहा है। वो स्टेज पर दो टीचरों के साथ दाखिल होता है। इसके बाद वो अपनी गर्दन मटका-मटकाकर पूरे स्टेज पर जब चलता है, तो उसे देखना काफी मजेदार लगता है। शुतुरमुर्ग बने बच्चे को देखकर लोगों की हंसी का तब ठिकाना नहीं रहा, जब उसने स्टेज पर अंडा देने की एक्टिंग की। इस वीडियो में बच्चे ने शुतुरमुर्ग की तरह काले पंख और लंबी गर्दन बनाई है। बच्चा कॉस्ट्यूम में इस तरह ढक गया था कि एक समय उसे रास्ता नजर नहीं आ रहा था। लेकिन स्टेज पर मौजूद टीचर ने उसकी चलने और स्टेल से बाहर जाने में मदद की।

फैंसी ड्रेस के वीडियो को कैलाश आर. नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 12 अगस्त को पोस्ट किया था। इसे अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कैलाश ने अपने इंस्टा हैंडल से बच्चे के शुतुरमुर्ग बनने का बिहाइंड द सीन वीडियो भी पोस्ट किया है। बच्चे इस फैंसी ड्रेस एक्ट को नेटिजंस ने खूब पसंद किया है और मजेदार कमेंट भी पोस्ट किए हैं। किसी ने लिखा है, ‘स्टेज पर परफॉर्म करने वाला पहला शुतुरमुर्ग है।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत बढ़िया...बलून लेकर इस तरह से परफॉर्म करना आसान नहीं है। कमाल कर दिया’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस एक्ट में नयापन है। सोच किसी की भी हो, लेकिन बच्चे ने इसे अच्छे से निभाया है।’


कोविड के बाद आज भी प्री-कोविड लेवल पर नहीं पहुंचा पर्यटन, वीजा नियमों में ढील की मांग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।