जहां बच्चे 4-5 साल की उम्र में मम्मी-पापा बोलना सीखते हैं, वहीं यह नन्हा जीनियस अपनी गजब की याददाश्त से सबको चौंका रहा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये बिना रुके दुनिया के देशों की राजधानियां गिना रहा है। उसकी तोतली आवाज में इतनी बड़ी-बड़ी बातें सुनकर लोग दंग रह गए हैं। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "बिना इंटरनेट वाला गूगल आपके घर में पैदा हुआ है।" तो कोई इसे "प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ बच्चा" बता रहा है।
लाखों लोग इस छोटे से ज्ञानवीर की तारीफ कर रहे हैं। इतनी कम उम्र में इतना ज्ञान देखकर हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि "क्या सच में ऐसे बच्चे पैदा होते हैं या फिर किसी खास ट्रेनिंग का कमाल है?"
राजधानियों का चलता-फिरता एनसाइक्लोपीडिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये बच्चा, जिसकी उम्र महज 4-5 साल है, बिना किसी रुकावट के दुनिया के तमाम देशों की राजधानियों के नाम फटाफट बता रहा है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि उसे ये सभी नाम रटे हुए हैं और वह किसी भी सवाल का तुरंत सही जवाब दे रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे वो मां के पेट से ही पूरी जनरल नॉलेज लेकर आया हो।
बच्चे की होशियारी पर दंग रह गए लोग
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sosal_midiyapk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुबारक हो, आपके घर बिना इंटरनेट वाला गूगल चल रहा है।" दूसरे ने लिखा, "इतनी छोटी उम्र में इतना टैलेंटेड बच्चा पहली बार देखा।" वहीं, किसी ने मजे लेते हुए पूछा, "इसको दूध की जगह गूगल घोलकर पिलाया गया है क्या?"
इंटरनेट पर छाया ‘गूगल बाबा’
इस नन्हे बच्चे की जबरदस्त याददाश्त और तेज दिमाग ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसे ‘गूगल बाबा’ का खिताब मिल चुका है। लोग इस जीनियस की तारीफ कर रहे हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।