Ahmedabad Plane Crash News: भारत आई ब्रिटेन की रहने वाली भूमि चौहान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट छूटने पर भगवान और अपने भाग्य का शुक्रिया अदा कर रही हैं। वह भारी ट्रैफिक में फंसने की वजह से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर देरी से पहुंची थीं। गुजरात की भूमि चौहान मात्र 10 मिनट की देरी से बोर्डिंग गेट पर पहुंची। इस दौरान सिक्योरिटी ने लेट होने पर उन्हें वापस लौटा दिया। बाद में पता चला कि भूमि जिस एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने वाली थी, वो क्रैश हो गई। भूमि ने कहा कि वह लंदन जाने वाली उड़ान संख्या AI 171 में सवार होने से सिर्फ 10 मिनट से चूक गईं।
एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान मेघानीनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। कमात्र जीवित व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
भूमि दो साल पहले ब्रिटेन में बसने के बाद पहली बार अहमदाबाद आई थीं। भूमि ने पत्रकारों से कहा, "जब से मुझे दुर्घटना के बारे में पता चला है, मैं कांप रही हूं। मैं दोपहर 1.30 बजे एयरपोर्ट से निकली, क्योंकि ट्रैफिक के कारण मेरी फ्लाइट छूट गई थी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।"
उन्होंने कहा कि वह छुट्टियों के लिए भारत आई थीं। गुरुवार 12 जून की फ्लाइट से लंदन वापस जाने वाली थीं, जिसने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी। और वह अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
भूमि चौहान के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर भयानक ट्रैफिक में फंसना एक वरदान साबित हुआ। भूमि ने कहा, "उड़ान समय पर थी और मैं इससे चूक गई.... मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। विमान में सवार सभी लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।"
भूमि की मां ने कहा कि वह अपने बच्चे को घर पर ही छोड़ आई थी। उसे अकेले ही उड़ान भरनी थी। उन्होंने कहा, "हम भगवान को मेरी बेटी की रक्षा करने के लिए धन्यवाद देते हैं। उसने अपने बच्चे को मेरे पास छोड़ दिया। यह सब भगवान के आशीर्वाद के कारण है। उस बच्चे की वजह से वह मेरे साथ है। भगवान की कृपा से वह सुरक्षित घर लौट आई।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां गुरुवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। प्रधानमंत्री ने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार सुबह सीधे मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने करीब 20 मिनट दुर्घटना स्थल का मुआयना करते हुए बिताए। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने प्रधानमंत्री को विमान के मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी दी
इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया। विमान में दो पायलट तथा चालक दल के 10 सदस्य भी थे। पीएम मोदी ने विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने विमान में सवार यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी अस्पताल के C7 वार्ड में पहुंचे जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की। उन्होंने अस्पताल में करीब 10 मिनट का समय बिताया। पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास प्रदेश के और नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।