American Airlines: अमेरिका से एक अजीब मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक व्यक्ति के गलतफहमी की वजह से फ्लाइट को एयरपोर्ट लौटना पड़ा। बता दें अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से सैन जुआन में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। हुआ ये कि अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बैठे यात्री ने बगल में बैठे व्यक्ति के फोन पर "RIP" लिखा हुआ मैसेज देख लिया। इस फ्लाइट में 193 लोग सवार थे। यह महज एक गलतफहमी थी, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पूरे विमान को वापस बुला लिया गया।
इसके बाद जांच एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की और सब कुछ ठीक मिलने पर फ्लाइट को दोबारा रवाना करने की अनुमति दी गई। एयरलाइन ने कहा कि, यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे जरूरी है और हम इस असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
'RIP' लिखा हुआ एक टेक्स्ट पढ़ा
पीपुल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्यूर्टो रिको के विस्फोटक और सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि, एक यात्री ने अपने बगल में बैठे व्यक्ति को "RIP" लिखा हुआ एक टेक्स्ट संदेश पढ़ते देखा। 'RIP' आमतौर पर 'रेस्ट इन पीस' का संक्षिप्त रूप होता है। यात्री ने उस संदेश को देखने के बाद तुरंत एक फ्लाइट अटेंडेंट को इसकी जानकारी दी, जिसने सावधानी बरतते हुए पायलट को सतर्क कर दिया। इसके बाद सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए।
जिस यात्री को 'RIP' लिखा हुआ संदेश मिला था, उसने बताया कि उनके एक रिश्तेदार का एक दिन पहले निधन हो गया था और वह छुट्टी बीच में छोड़कर फ्लाइट में सवार हुए थे। एयरोस्टार के ऑपरेशंस डायरेक्टर नेलमैन नेवारेज ने कहा, "यह एक गलतफहमी थी जिसे तय सुरक्षा नियमों के तहत संभाला गया। फ्लाइट या यात्रियों के लिए कोई असली खतरा नहीं था।" इस गलतफहमी के चलते फ्लाइट को वापस लौटाया गया।
जांच में सब कुछ सामान्य मिला
अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, "सैन जुआन (SJU) से डलास फोर्ट वर्थ (DFW) जा रही फ्लाइट 1847 को एक संभावित सुरक्षा चिंता के चलते उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस SJU लौटना पड़ा।" जांच के बाद स्थिति सामान्य पाई गई और उड़ान ने दोबारा अपना सफर शुरू कर दिया।