शाही माहौल में डूबा उदयपुर...अमेरिकी अरबपति के बेटे की भव्य शादी, जूनियर ट्रंप सहित दुनियाभर की ये हस्तियां होंगी शामिल

उदयपुर में होने जा रही एक अरबपति परिवार की शाही शादी देश और दुनिया का ध्यान खींच रही है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह 21 और 22 नवंबर को जग मंदिर और सिटी पैलेस में होगा, जिसमें 126से अधिक विदेशी और भारतीय हस्तियां भाग लेंगी।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement

राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों एक भव्य शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भव्य आयोजन 21 और 22 नवंबर को लेक पिचोला पर स्थित ऐतिहासिक जग मंदिर में संपन्न होगा, जबकि समारोह के अन्य आयोजन सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित किए जाएंगे। इस शादी में खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इसके मुख्य अतिथि होंगे, जिनका उदयपुर पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर गया है।

यह एनआरआई जोड़ा, जिसका नाम वामसी गदीराजू और नेत्रा मंटेना बताया जा रहा है, भारत की सबसे बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग में से एक के मुख्य केंद्र में है। नेत्रा मंटेना इंजीनियस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन रामा राजू मंटेना की बेटी हैं। शादी में जेनिफर लोपेज़ और जस्टिन बीबर जैसे अंतरराष्ट्रीय गायक भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। कुल मिलाकर लगभग 40 देशों से आए 126 से अधिक सेलिब्रिटीज इस भव्य आयोजन का हिस्सा होंगे।Screenshot 2025-11-20 202122


शहर के होटल, रिसोर्ट और विरासत संपत्तियां पूरी तरह से बुक हैं, और इस आयोजन से उदयपुर के पर्यटन और व्यवसाय को काफी बढ़ावा मिलने की संभावना है। लोकल प्रशासन ने वीवीआइपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की है और यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया है।

राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी योगेश गोयल ने बताया कि सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक विशेष इंतजाम किए गए हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम पहले ही निरिक्षण के लिए आ चुकी है। इस पूरे आयोजन में राजस्थानी सांस्कृतिक परंपराओं को भी महत्व दिया गया है, जहां संगीत, नृत्य और राजस्थानी भोजन के साथ-साथ पारंपरिक समारोह आयोजित किए जाएंगे।

हालांकि अरबपति परिवार के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, पर इस शादी को अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन, करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारे और कई राजनीतिक हस्तियां भी अटेंड कर सकती हैं। यह शादी न केवल दो परिवारों का मिलन है, बल्कि एक सांस्कृतिक और ग्लोबल उत्सव भी है, जो उदयपुर को फिर से विश्व मानचित्र पर ला रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।