Arjun Tendulkar बनने जा रहे हैं कि रवि घई के परिवार के दामाद, जानिए मुंबई के कारोबारी परिवार की नेटवर्थ के बारे

Arjun Tendulkar मुंबई के मश्हूर कारोबार रवि घई के परिवार के दामाद बनने जा रहे हैं। उनकी सगाई रवि घई की पोती सानिया चंडोक के साथ हुई है। ब्रूकलिन क्रीमरी और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के मालिक ग्रेविस समूह की नींव रखने वाले रवि घई देश के कारोबारी जगत में जाना पहचाना नाम हैं।

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
ग्रेविस समूह के मालिक रवि घई की पोती के साथ सानिया के साथ हुई है अर्जुन तेंदुलकर की सगाई।

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे और क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती के साथ सगाई हुई है। रवि घई देश के कारोबारी जगत का जाना पहचाना नाम हैं और मुंबई की प्रमुख हस्तियों में से एक हैं। रवि घई ग्रेविस ग्रुप (Graviss Group) के मुखिया हैं। एक ऐसा ग्रुप जो फूड और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में पहचान का मोहताज नहीं है।

रवि को उनकी गहरी बिजनेस समझ के लिए जाता है। इसके साथ ही उन्हें मुंबई के मरीन ड्राइव में यादगार प्रॉपर्टी InterContinental होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड The Brooklyn Creamery के लिए भी जाना जाता है।

हाल ही में उनके परिवार का नाम एक बार फिर तब सुर्खियों में आ गया, जब उनकी पोती सानिया चंडोक की सगाई भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ हुई। सगाई की रस्म दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में की गई।

कौन हैं रवि घई

रवि घई कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व छात्र हैं। 1967 में मुंबई लौटकर उन्होंने अपने पिता इकबाल कृष्ण (IK) घई की कारोबारी विरासत को संभाला। उनकी अध्यक्षता में ग्रेविस समूह ने क्वालिटी आइसक्रीम (Kwality Ice Cream) और नटराज (Natraj Hotel- इसे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के नाम से भी जाना जाता है) जैसे ब्रांड लॉन्च किए।

वह बास्किन ऐंड रॉबिंस फ्रेंचाइजी को सार्क (SAARC) क्षेत्र में लेकर आए और अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार किया। मौजूदा समय में, वह ग्रेविस समूह के नॉन-एक्जीक्यूटिव अध्यक्ष हैं और क्वालिटी रियल एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड और परफेक्ट लाइवस्टॉक एलएलपी सहित कई कंपनियों में बतौर डायरेक्टर उनका नाम दर्ज है। बीते दशकों में उन्होंने खुद को हॉस्पिटालिटी और फूड इंडस्ट्री की मजबूत ताकत के तौर पर स्थापित किया है।


बेटे गौरव घई के साथ पारिवारिक विवाद

कारोबारी सफलता के बावजूद रवि घई की पारिवारिक जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक रवि ने मुंबई मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अपने बेटे गौरव घई पर जालसाजी, धोखाधड़ी, और बिना सहमति के कंपनी को अपने काबू में लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी।

रवि ने आरोप लगाया कि ये तब हुआ जब वो कैंसर के इलाज करा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके जाली दस्तखत का इस्तेमाल करके एक सप्लिमेंट्री पारिवारिक समझौता धोखाधड़ी से लागू किया गया था। रवि ने अपनी शिकायत में कहा, ‘एक पूरक पारिवारिक समझौते के लिए मेरा जाली दस्तखत इस्तेमाल किया गया।’ उन्होंने ये भी जोड़ा कि 2001 में कारोबार का पुनर्गठन करने तक ग्रेविस समूह का 100% मालिकाना हक उनके पास था।

रवि ने दावा किया कि विदेश में कैंसर का इलाज कराने के बाद जब वो भारत वापस लौटे, तो उनके बेटे और बहु अक्सर कारोबारी दस्तावेज पर सिग्नेचर कराने के लिए उनके पास लाते रहते थे। कमजोर सेहत के कारण उन्होंने बिना दुविधा के इन पर हस्ताक्षर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनवरी 2025 तक उनका 12.5 लाख रुपये का मासिक भत्ता रोक दिया गया। अप्रैल में उन्हें अपने सीएफओ से जानकारी मिली कि गौरव ने खुद को कंपनी का अध्यक्ष घोषित करते हुए पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

घई परिवार की नेटवर्थ

घई परिवार ब्रुकलिन क्रीमरी और बास्किन रॉबिन्स की भारत फ्रेंचाइजी के कारोबार के जरिए ग्रेविस ग्रुप अच्छी-खासी संपत्ति रखता है। समूह की पेरेंट कंपनी ग्रेविस फूड सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Graviss Food Solutions Private Limited) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी, जो पिछले साल के मुकाबले 24% अधिक है। इसके पास 2.23 करोड़ रुपये की ऑथराइज्ड कैपिटल है और 90,100 रुपये की पेड-अप कैपिटल है। इसके अलावा, परिवार के पास इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स समूह के अंतर्गत मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटस का मालिकाना हक है, अगस्त में जिसका मूल्यांकन 18.43 अरब डॉलर के आसपास था।

Independence Day 2025 Wishes: देशभक्ति के रंग में डूबें और शेयर करें ये 40+ शानदार शुभकामनाएं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 14, 2025 10:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।