भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सानिया का उनके अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के सिद्धार्थ यादव की बुधवार रात ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान तकनीकी खराबी के कारण गुजरात के जामनगर के नजदीक जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश हो जाने से जान चली गई।
इस त्रासदी से मात्र 10 दिन पहले 23 मार्च को उनकी सगाई सानिया से हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी तय थी। यादव 31 मार्च को रेवाड़ी में अपने परिवार से मिलने के बाद हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे।
वायरल वीडियो में सानिया ताबूत के पास खड़ी होकर बेसुध होकर रोती हुई और बार-बार विनती करती हुई दिखाई दे रही है, "मुझे उसका चेहरा दिखाओ... मुझे उसका चेहरा एक बार और देखने दो।" रोते हुए उन्होंने कहा, "बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तूने वादा किया था।"
यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में उनके पैतृक गांव माजरा भालखी ले जाया गया। उनके पैतृक गांव भालकी-माजरा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सिद्धार्थ यादव लंबे समय से सैन्य सेवा में हैं। वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने देश की सेवा की। उनके परदादा ने ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल इंजीनियर्स में काम किया था, उनके दादा अर्धसैनिक बलों में तैनात थे और उनके पिता भी भारतीय वायु सेना के सदस्य थे।
यादव ने 2016 में NDA की परीक्षा पास की थी और फाइटर पायलट बनने से पहले तीन साल की ट्रेनिंग पूरी की थी। भारतीय वायुसेना में शामिल होने के दो साल बाद उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोट किया गया था। उनके परिवार में उनके पिता, माता और एक छोटी बहन हैं।
इस बीच, भारतीय वायुसेना ने जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।