उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। दरअसल कार में सवार चार लोग गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे। गूगल मैप ने गलत दिशा बता दी। इसके बाद कार हाइवे में गलत साइड में चली गई। फिर सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। दो महिलाओं की कार भीतर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,थाना मूढापांडे क्षेत्र में नैनीताल से कार में सवार 4 लोग आ रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सिमरन (18 साल) और शिवानी (25 साल) की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि राहुल और संजू गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण हादसा बीती देर-रात तकरीबन 12 बजे के आसपास दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार सवार चारो दोस्त नीम करौली धाम में दर्शन के लिए गए थे। इसके बाद नैनीताल आ गए। यहां से चारो लोग हरियाणा की ओर जा रहे थे। काशीपुर के रास्ते से मुरादाबाद पहुंचे थे। गूगल मैप उन्हें हाइवे में गलत दिशा में ले गया। तभी दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक कार को घसीटते हुए 50 मीटर तक चला गया। इसके बाद कार एक दीवार से टकरा गई। कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।