मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उस पर एक मिनट में करीब 50 बार थप्पड़ बरसाए। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, जबकि मौके के पास बंधा एक पालतू कुत्ता बार-बार भौंक रहा था। वीडियो में देखा गया कि व्यक्ति ने महिला के बाल पकड़ लिए और उसे बार-बार थप्पड़ मारता रहा।
यह घटना इंदौर में हुई। पता चला कि एक महिला जब विवाद के बाद पुलिस के पास गई, तो ये उस पर भड़क गया था। हालांकि, वीडियो की सही तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह गुरुवार को वायरल हुआ।
मंगलवार को सूर्यदेव नगर की एक महिला पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसका पति उसे हर दिन पीटता है। मार्च 2024 में भी उसने उसे बेरहमी से पीटा था।
पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले में उसने दो बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने बताया कि उसके पति ईश्वर ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उसे घर से निकाल दिया है।
इंदौर पुलिस ने पीड़िता के आरोप के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। वहीं, अधिकारियों ने महिला को बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं, महिला के पति का दावा है कि वीडियो एक साल पुराना है और पत्नी ने अपने परिजनों के सामने थाने में ही समझौता कर लिया है। उसने दो बार समझौता भी कराया।
पति ने लगाया पत्नी पर ब्लैकमेल करने का आरोप
महिला के पति ईश्वर का दावा है कि बेटे को डांटने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में समझौता भी हो चुका है। उसकी पत्नी किसी जितेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ रहकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। उसके खिलाफ द्वारकापुरी में केस भी दर्ज है। इससे पहले इस घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर और DCP जोन-4 को सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ की गई थी।